Explore

Search

Saturday, April 12, 2025, 8:18 pm

Saturday, April 12, 2025, 8:18 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

संवित् धाम में स्थापित होगा स्वामी ईश्वरानन्द गिरि महाराज का श्रीविग्रह

Share This Post

भरत जोशी. जोधपुर

भारत सहित पूरे विश्व में वैदिक, सनातन संस्कृति को प्रतिस्थापित करने वाले महान संत विभूति परमहंस परिव्राजकाचार्य स्वामी ईश्वरानन्द गिरि महाराज का श्रीविग्रह मूर्ति जोधपुर स्थित संवित् धाम में स्थापित होगा । गुरु पूर्णिमा व्यास महोत्सव के पूर्व दईजर लाछा बासनी स्थित संवित् धाम में वैदिक विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा के साथ 19 जुलाई को श्रीविग्रह स्थापित किया जायेगा। पश्चिम बंगाल और राजस्थान के उत्कृष्ट कारीगरों द्वारा जयपुर में स्वामी ईश्वरानन्द गिरि महाराज की आदमकद मूर्ति का निर्माण किया जा रहा है। सन्त सरोवर सोमाश्रम, अबुर्दाचल के अधिष्ठाता स्वामी संवित् नारायण गिरि महाराज के तत्वावधान में होने वाले इस दिव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेने के लिये देश के अनेक सन्त, महात्मा और संवित् साधक जोधपुर आएंगे।

संवित् साधनायन संस्थान की अध्यक्षा रानी उषा देवी व सचिव भरत जोशी ने बताया कि स्वामी ईश्वरानन्द गिरि महाराज के 60 वर्षों से ज्यादा संन्यास काल में देश विदेश में वैदिक ज्ञान के साथ आधुनिक समय में धर्म की प्रासंगिकता को लेकर उनके प्रवचनों से हजारों युवक संवित् परम्परा से जुड़े और आज भी भारत के अनेक शहरों में उनके द्वारा स्थापित आश्रम और संवित् केन्द्रों में वेदान्त व संस्कृति, आचरण पर विमर्श, सत्संग ओर अनुष्ठान हो रहे है ताकि भारतीय संस्कृति अक्षुण बनी रहे। देश विदेश के साधकों की भावना को देखते हुए जोधपुर के संवित् धाम में 17 जुलाई से तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव प्रारम्भ होगा तथा अग्निहोत्राी पण्डित नवरतन व्यास के आचार्यत्व में श्रीविग्रह की 19 जुलाई को प्रातः 10 बजे प्राण प्रतिष्ठा होगी ।

प्राण प्रतिष्ठाा महोत्सव में पूर्व प्रायश्चित, गणपति आदि स्थापित देवता पूजन, पीठादिपूजन, अग्नि स्थापन, स्थापित देव हवन, श्रीविग्रह का धान्यादिवासन, आधिवासन संस्कार , श्रीविग्रह गुरु हवन, अन्नाधिवासन, स्नपन, न्यास, विशिष्ठ गुरु न्यास इत्यादि वैदिक कर्म के साथ प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही 19 जुलाई को अपराह्न 12 बजे हवन की पूर्णाहुति सम्पन्न होगी। संवित् साधनायन संस्थान के उपाध्यक्ष दिनेश चन्द्र सिंघल, डॉ सी एस कल्ला, सह सचिव शेखर थानवी, श्रीमती लक्ष्मी सोनी, कोषाध्यक्ष श्यामकिशन बोहरा, सह कोषाध्यक्ष रामराज पुरोहित, ब्रजेश हर्ष, गोविन्द किशन बोहरा, महेश हर्ष, अश्विनी व्यास, अनिल रागवानी पुरोहित, नेमाराम गहलोत, ईन्दुबाला कल्ला, शरद जोशी, अनुज अवस्थी सहित अनेक साधक श्रीविग्रह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य बनाने की तैयारियों में लगे हैं।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment