राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
पुलिस थाना ओसियां का थाना स्तरीय टॉप-10 में वाछित व पुलिस थाना लोहावट में वाछित आरोपी रणजीतसिंह पुत्र श्री लालसिंह राजपूत निवासी बजरगढ़ थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ़ को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस थाना लोहावट के प्रकरण संख्या 84 / 23 व 85 / 23 में वांछित मुलजिमानों की तलाश दौरान प्रभारी जिला विशेष टीम श्री लाखाराम उ.नि. व देचू थानाधिकारी राजेश विशनोई द्वारा उक्त प्रकरण में वाछित मुलजिमान के पुलिस थाना ओसिया क्षेत्र के करणीपुरा बैठवासिया की पहाडियो में छिपने की इतला पर दीबश के दौरान मुलजिमान 01. भंवराराम पुत्र उमाराम जाट उम्र 24 साल निवासी रूपाणा जैताणा थाना लोहावट 02 हनुमानाराम पुत्र राणाराम जाट उम्र 23 साल निवासी जाटावास थाना लोहावट 03. निम्बाराम पुत्र किशनाराम जाट उम्र 23 साल निवासी जाटावास लोहावट ने राजकार्य में बाधा डालकर पुलिस प्रार्टी पर जानलेवा हमला कर फायरिंग जिस पर उक्त मुलजिमानो से एक अवैध पिस्टल व कारतूस बरामद कर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण के निर्देशानुसार वांछित अभियुक्तो की धरपकड़ के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान आपरेशन शिकंजा के तहत श्री मदनलाल रायल वृताधिकारी वृत औसियां के निर्देशानुसार ओसियां थानाधिकारी श्री राजुराम काला उनिपु के नेतृत्व में थाना से रामनिवास हैडकानि कानि किरताराम, हिराराम की टीम गठित की जाकर तकनिकी डाटा बैस व आसूचना संकलन कर वाछित मुलजिम रणजीतसिंह पुत्र श्री लालसिंह राजपूत निवासी बजरगढ़ थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ़ को चितोडगढ़ से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई ।
टीम का विवरण
इस कार्यवाही मे मुख्य भूमिका निभाने वाले राजूराम काला उनिपु थानाधिकारी पुलिस थाना ओसियां हैडकानि कानि रामनिवास सारण, कानि किरताराम, हिराराम की पुरूस्कृत करने की घोषणा कीं।
विशेष भूमिका
महावीरसिंह हैडकानि. सीआईडी सीबी जयपुर की रही।
