Explore

Search

Monday, April 21, 2025, 8:37 am

Monday, April 21, 2025, 8:37 am

LATEST NEWS
Lifestyle

रूपाराम का जैसलमेर में प्रचार अभियान तेज, कांग्रेस को जिताने की अपील की जा रही

Share This Post

रूपाराम का प्रचार वीडियो मचा रहा धूम, चारों तरफ मिल रहा जनसमर्थन, हर ओर उनके विकास कार्यों की हो रही चर्चा

कैलाश बिस्सा. जैसलमेर

जैसलमेर से कांग्रेस प्रत्याशी रूपाराम धनदेव ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। वे जगह-जगह सभाएं कर रहे हैं। उन्हें अपार जनसमर्थन मिल रहा है। उत्तर-पश्चिम भारत के अहम राज्यों में शुमार होने वाले राजस्थान राज्य के मारवाड़ क्षेत्र में मौजूद है जैसलमेर जिला, जहां बसा है देश का सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर। जो अपने आप में ही अलग विषमताएं लिए हुए है।
इस विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं तक पहुंचना ही सबसे बड़ी चुनौती है।

रूपाराम के इलेक्शन प्रभारी ने बताया कि इस विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने में उम्मीदवारों और उनके समर्थकों को सर्दी में भी पसीना आ जाता है। हालात यह है कि 28,874 वर्ग किलोमीटर में फैले देश के सबसे बड़े इस विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जनसंपर्क करना तो नामुमकिन है। इस विधानसभा क्षेत्र के दक्षिण में स्थित बूथ छिपासरिया बूथ से उत्तर पूर्व में स्थित बूथ बाहला बूथ के मध्य दूरी लगभग 300 किलोमीटर है। लेकिन इन सभी विषम परिस्थितियों में भी खुद को काबिल और मजबूत बनाकर देश के सबसे बड़े विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव, ढाणी-ढाणी और प्रत्येक मतदाता नहीं बल्कि प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच कर उनकी समस्याओं को सुनकर अविलंब समाधान करवाना रूपाराम की जन सेवा छवि को दर्शाता है। प्रभारी ने बताया कि जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में पिछले 5 सालों में रूपाराम द्वारा हजारों काम करवाएं गए जिनमें कुछ काम तो ऐसे थे जिनकी लोगो ने होने की उम्मीद ही छोड़ दी थी लेकिन रूपाराम ने उन कामों को करवाकर विकास पुरुष होने का जनता द्वारा आशीर्वाद रूपी दर्जा प्राप्त किया। रूपाराम ने पिछले 6 महीनों में गांव-गांव, ढाणी – ढाणी पहुंचकर तकरीबन 8 हजार मीटिंगे ली है और ये कारवां अभी भी चल रहा है।

प्रभारी ने बताया कि अब जिम्मेदारी हमारी बनती है की कैसे हम इस विकास पुरुष रूपाराम को 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जितवाकर आगे भेजे और अपने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु अपनी भागीदारी निभाएं। इसके लिए हम सबको सबसे पहले अपना बूथ मजबूत करना होगा यानी मेरी ताकत – मेरा बूथ मानकर अपने बूथ के प्रत्येक मतदाता तक हमे पहुंचना होगा और उनसे कांग्रेस प्रत्याशी रूपाराम के पक्ष में मतदान करने की अपील करनी होगी और उस बूथ के प्रत्येक मतदाता को रूपाराम द्वारा पिछले पांच सालों में करवाए गए कामों और कांग्रेस सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी देनी होगी। इसलिए आज और अभी से जुट जाएं अपनी ताकत अपने बूथ को मजबूत करने में।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment