Explore

Search

Monday, April 21, 2025, 8:41 am

Monday, April 21, 2025, 8:41 am

LATEST NEWS
Lifestyle

छ री पालित संघ आज धुंधाड़ा पहुंचेगा

Share This Post

दीपक कुमार सिंघवी. जोधपुर

उवसग्गहरं आराधक परिवार जोधपुर के मीडिया प्रभारी दिनेश मुणोत ने बताया कि पैदल संघ नवकार धाम से फीच गौशाला की ओर प्रस्थान प्रातः 5:15 बजे हुआ। यहां पर करीबन 550 से ज्यादा श्रद्धालु संघ में साथ चल रहे हैं। साथ ही भामाशाह व संघपति संघ परिवार भी साथ चलकर लाभ ले रहे हैं। आज फीच गौशाला में बैंड बाजे के साथ वहां पहुंचकर सुआदेवी भंवरलाल मालु चोहटन परिवार द्वारा आप सम्पूर्ण दिन के नवकारसी का लाभ लिया और आराधकों को अपने हाथों से एकासणा करवाया । दोपहर बीच गौशाला मैं गायों को लापसी खिलाई गई और दोपहर में महारासा के सानिध्य में 3:15 बजे प्रवचन प्रारंभ हुआ जो प्रवचन पंडाल पूर्ण रूप से भर गया। साथ में सायं विशाल भक्ति का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इसमें बड़ी संख्या में भक्तगण ने लाभ लिया छ री पालन संघ के तीसरे दिन कल प्रातः 5:00 बजे फिच से प्रस्थान कर दुंदाडा में प्रवेश करेंगे । इस कार्यक्रम में मदनलाल छाजेड़, मदनलाल मालु, अशोक नाहटा अशोक सिंघवी देवेन्द्र पारख रमेश तातेड दिनेश संकलेचा बी आर जैन मुकेश मालु आदि उपस्थित थे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment