शिव वर्मा. जोधपुर
मंडोर उद्यान के प्राचीन दुर्ग के चामुंडा मंदिर से चुराई गई माता की मूर्ति जोधपुर से 200 किमी दूर अन्यत्र जिले से बरामद कर ली गई है। जिला जोधपपुर पूर्व के मंडोर उद्यान के प्राचीन दुर्ग के चामुंडा मंदिर से मूर्ति चोरी हो गई थी। पुलिस आयुक्त जोधपुर द्वारा एडीसीपी पूर्व व एसीपी मंडोर के नेतृत्व में गठित की गई एसएचओ मंडोर मय थाना मंडोर टीम ने तीन दिन से लगातार अथक प्रयास करते हुए जोधपुर से 200 किमी दूर अन्यत्र जिले से माता की मूर्ति को बरामद कर दो आरोपियों महेंद्रसिंह व सौभाग सिंह जाति पडिहार रावको दस्तयाब किया और कई अन्य आरोपियों की धरपकड़ और घटना में काम लिएगए वाहनों को जब्त करने के लिए एसएचओ मंडोर व टीम ठिकानों पर दबिश दे रही है। करने हेतु एसएचओ मंडोर व टीम दे रही है अन्य आरोपीयो के ठिकानों पर दबिश.
