सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
बिलाड़ा विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में भाजपा पार्टी के संगठन विस्तारक के तौर पर सेवा देकर संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करने वाले पिपलिया खुर्द जैतारण निवासी धर्मवीर कीर को शनिवार को बिलाडा विधायक अर्जुनलाल गर्ग, बिलाडा विधानसभा सयोजक रूपसिंह परिहार की मौजूदगी में पार्टी का दुहपटा पहनाकर साफा पहना कर मान सम्मान किया लगातार भाजपा पार्टी को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर से लगा कर मण्डल टीम तक पार्टी के विभिन्न कार्य करने को लेकर लगातार 2 साल से बिलाडा विधानसभा में सेवा देकर पार्टी को मजबूत कर संगठन का कार्य किया विधानसभा चुनाव को भी जिताया। इस लोकसभा चुनाव में भी हर कार्यकर्ता तक पहुंच कर संगठन के कार्य किया इस चुनाव को भी भारी बहुमत से जीत दिलाने के लिए इसकी मेहनत और कार्य सराहनीय रहा है इसके लिए शनिवार को पार्टी के कार्यकर्ताओ ने मान सम्मान कर विदाई दी उजव्वल भविष्य की कामना कर आशीर्वाद दिया। इस दौरान बिलाडा विधायक अर्जुनलाल गर्ग, नगर पालिका अध्यक्ष रूपसिंह परिहार, जिला उपाध्यक्ष दयाराम सेल, मण्डल महामंत्री लक्ष्मण विशनोई , सोशल मीडिया जिला सयोजक डॉ रमेश सीरवी, मण्डल अध्यक्ष राम प्रकाश खोजा, तरुण मुलेवा, कार्यालय प्रभारी कानाराम सीरवी, सत्यनारायण पारीक सहित कई कार्यकर्ता मोजूद रहे ।
