सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
चतुर्थ: सम्प्रदाय वैष्णव समाज महामंडल जैतारण की रविवार को वैष्णव समाज छात्रावास भवन में जनरल मिटींग का आयोजन हुआ। अध्यक्ष श्रीदास वैष्णव रास व कोषाध्यक्ष रामदास देवली हुल्ला ने सर्व सम्मति से महामंडल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया व समाज हित व समाज विकास पर विस्तार से चर्चा की गई। समाज में फैली कुरुतियों को बन्द करने का फैसला लिया। सर्व सम्मति से नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया है। जिसमें अध्यक्ष हीरादास रामरावली चावण्डियां कलां, कोषाध्यक्ष बुद्दनदास दिवाकर जैतारण व सचिव पोकर दास किलावत रास को मनोनीत किया गया। इस अवसर पर सांवलदास टिलावत, बलाड़ा, रमेशदास रास, जगदीश प्रसाद बिराटियांकला, हरिदास बगड़ी, भगवानदास सांडिया, राजुदास, दिनेश वैष्णव बैड़कला, पुष्पदास, सत्यनारायण, जगदीश प्रसाद आसरलाई, घनश्यामदास रास सहित कई समाज बंधुओ ने हिस्सा लिया। समाज सेवी श्रीदास वैष्णव रास ने सभी समाज बन्धुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
