Explore

Search

Saturday, April 19, 2025, 10:06 pm

Saturday, April 19, 2025, 10:06 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

46 गाड़ियों में लगाए गए सामान्य श्रेणी के 92 कोच; 22 दूसरी गाड़ियों के भी विस्तार की योजना

Share This Post

राखी पुरोहित. जोधपुर

सामान्य श्रेणी के यात्रियों को सहूलियत प्रदान करने के उद्देश्य से भारतीय रेल ने लंबी दूरी की 46 विभिन्न महत्वपूर्ण गाड़ियों में कोचों की संख्या में विस्तार करते हुए इन गाड़ियों में 92 नए कोच लगाए हैं जो सामान्य श्रेणी के हैं। कोचों की संख्या में वृद्धि के लिए 22 दूसरी गाड़ियों को भी चिन्हित किया गया है और उनमें सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगाने की योजना बनाई गई है।

जिन गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया गया है, उनमें शामिल हैं

15634/15633 गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस,
15631/15632 गुवाहाटी बाड़मेर एक्सप्रेस,
15630/15629 सिलघाट टाउन ताम्बरम नागौन एक्सप्रेस,
15647/15648 गुवाहाटी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस,
15651/15652 गुवाहाटी जम्मू तवी एक्सप्रेस,
15653/15654 गुवाहाटी जम्मू तवी एक्सप्रेस,
15636/15635 गुवाहाटी ओखा एक्सप्रेस,
12510/12509 गुवाहाटी बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस,
15909/15910 डिब्रूगढ़ लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस,
20415/20416 वाराणसी इंदौर सुपर फास्ट एक्सप्रेस,
20413/20414 काशी महाकाल वाराणसी इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस,
13351/13352 धनबाद आलाप्पुड़ा एक्सप्रेस,
14119/14120 काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस,
12976/12975 जयपुर मैसूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस,
17421/17422 तिरुपति कोल्लम एक्सप्रेस,
12703/12704 हावड़ा सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस,
12253/12254 बेंगलुरु भागलपुर एक्सप्रेस,
16527/16528 यशवंतपुर कन्नूर एक्सप्रेस,
16209/16210 अजमेर मैसूर एक्सप्रेस,
12703/12704 हावड़ा सिकंदराबाद एक्सप्रेस,
16236/16235 मैसूर तूतीकोरिन एक्सप्रेस,
16507/16508 जोधपुर बेंगलुरु एक्सप्रेस,
20653/20654 केएसआर बेंगलुरु सिटी बेलगावी सुपरफास्ट एक्सप्रेस,
17311/17312 चेन्नई सेंट्रल हुबली सुपरफास्ट एक्सप्रेस,
12253/12254 बेंगलुरु भागलपुर अंग एक्सप्रेस,
16559/16590 बैंगलोर सिटी सांगली रानी चेनम्मा एक्सप्रेस,
09817/09818 कोटा जंक्शन दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस,
19813/19814 कोटा सिरसा एक्सप्रेस,
12972/12971 भावनगर बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस,
19217/19218 वेरावल जंक्शन मुंबई बांद्रा वेरावल जंक्शन सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस,
22956/22955 मुंबई बांद्रा- भुज कच्छ सुपरफास्ट एक्सप्रेस,
20908/20907 भुज दादर सायाजी नगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस,
11301/11302 मुंबई बेंगलुरु उद्यान एक्सप्रेस,
12111/12112 मुंबई अमरावती सुपरफास्ट एक्सप्रेस,
12139/12140 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस

 

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]