शिव वर्मा. पंकज जांगिड़. जोधपुर
नीता जैन को सिरोही समाज का अध्यक्ष बनाया गया है। समाज के प्रवक्ता राजेन्द्र कुमार शाह ने बताया कि समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेश गोयल द्वारा समाज की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया है, जिसमे श्रीमति नीता जैन को महासचिव, केके शाह एवं अनिल सिंघी को उपाध्यक्ष, अनिल मोदी को संयुक्त सचिव, श्रीमति शिल्पी कोठारी एवं राजेन्द्र कोठारी को सांस्कृतिक सचिव एवं उप सां सचिंव एवं धनपाल मेहता को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इनके अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्यों में चम्पत राज शाह, राजेश शाह, अशोक रावल, महेश ओझा, गोपाल कुमावत, शैलेश सिंघी, अविनाश सिंघी, वशिष्ठ सिंघी, विहांग सिंघी, प्रतीक जैन, रितेश मरडीया, एवं श्रीमति भानु रावल को शामिल किया गया है। जेपी भारद्वाज एवं राजेन्द्र शाह को विशेष आमंत्रित सदस्य एवं समाज का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है।
