राखी पुरोहित. जोधपुर
दिलीप केसानी के गीत दिल बनके का कंपोजिशन कुलदीप माथुर ने किया। इस गीत का फिल्मांकन इटली और यूएस में किया गया है। इस सॉन्ग को माथुर द्वारा कंपोज किया गया है। इससे पहले भी माथुर द्वारा दिलीप केसानी के कई गीतों का कंपोजिशन किया गया है वहीं कई गीतों को माथुर स्वर भी दे चुके हैं। दिल बनके गीत को यूएस में रिकॉर्ड किया गया है। आवाज जाने माने सिंगर सीजे विरदी ने दी है।