पंकज जांगिड़. जोधपुर
जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली जिला जोधपुर महिला शाखा, जोधपुर के तत्वावधान में मातृ शक्ति द्वारा डा.मोनिका आर. करल की अध्यक्षता में सावन भादो महोत्सव का आयोजन निक्की होटल में किया गया! सावन महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम और सावन क्वीन, भादो क्वीन, बेस्ट लहरिया ड्रेस, बेस्ट स्माइल, बेस्ट डांस जैसी रोमांचक प्रतियोगिताए आयोजित की गई। जिसमें सभी जांगिड़ समाज की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया! सावन क्वीन में प्रथम स्थान जागृति, द्वितीय स्थान मंजू शर्मा, तृतीय स्थान नम्रता शर्मा रही! भादवा क्वीन में प्रथम स्थान प्रमिला जांगिड़, द्वितीय स्थान प्रेमलता जांगिड़, तृतीय स्थान स्नेहलता जांगिड़ रही! बेस्ट वॉक मैं प्रथम कृष्णा जांगिड़, द्वितीय स्थान मंजू जांगिड़ एवं तृतीय स्थान पर निधि जी रही! बेस्ट डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शर्मिला, द्वितीय स्थान पर रीना एवं तृतीय स्थान पर इंदु रही! बेस्ट स्माइल में प्रथम स्थान विनीता, द्वितीय स्थान विजया शर्मा, तृतीय स्थान पर मीनाक्षी जांगिड़ रही !सावन भादो महोत्सव में समस्त कार्यकारिणी के सदस्य प्रेमलता जांगिड़, आशा, मीनाक्षी जांगिड़, रेखा जांगिड़, कविता जांगिड़, डा. रिचा शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा योगदान दिया! मोनिका ने अंत में सभी मातृशक्ति को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को बढ़ावा देने का संकल्प दिलाया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए साधुवाद प्रेषित किया!
