Explore

Search

Monday, April 7, 2025, 4:52 am

Monday, April 7, 2025, 4:52 am

LATEST NEWS
Lifestyle

साइक्लोथान मैराथन के बारे में जानकारी दी

Share This Post

जेसीआई जोधपुर ब्लू टर्बन द्वारा प्रेस वार्ता कर रविवार सुबह साइक्लोथान साइकिल मैराथन के बारे में दी जानकारी

अभिषेक सैन. जोधपुर 

जेसीआई जोधपुर ब्लू टर्बन के द्वारा जेसीआई स्प्ताह के चतुर्थ दिन “बिजनेस के बारे में” कार्यक्रम के तहत बिजनेस मीटिंग का आयोजन लघु उद्योग भारती संस्थान में किया गया जिसके अंदर के अन्य व्यापारी सदस्य,जेसीआई के सदस्य सभी ने हिस्सा लिया तथा अपने व्यापार के बारे में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई

यह संगोष्ठी से सभी व्यापारियों को आपस में एक दूसरे के व्यापारिक गतिविधियां पूर्ण करने में सहायक हुए .तथा इसी के साथ ही व्यापारियों को एमएसएमई के सरकार द्वारा दिए जाने वाले लाभ तथा डिजिटल बिजनेस के बारे में जानकारी दी गई सरकार द्वारा दी जाने वाली इंसेंटिव स्कीम की जानकारी सब्सिडी सीए भाग्यश्री ने सभी को सेमिनार में जानकारी दीं. उपस्थित सभी ने व्यापार में आने वाले स्कीम की पूर्ण जानकारी प्राप्त की.इसके साथ ही जेसीआई जोधपुर ब्लू टर्बन के फाउंडर रितेश शर्मा ने प्रेस सम्मेलन के द्वारा 15 सितंबर 2024 को सुबह 6:00 बजे भव्य साइक्लोथान साइकिल मैराथन के बारे में जानकारी दी जिसमें जोधपुर शहर से विभिन्न क्षेत्र से आने वाले साइकिल मैराथन के लिए भागीदार के लिए सभी को आमंत्रित किया. मैटर अमन त्रेहन युवा को अधिक से अधिक संख्या में साइकिल मैराथन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. पूर्व अध्यक्ष अजीत सिंह शेखावत,अध्यक्ष कुंदन जांगिड़ ने जेसीआई सप्ताह में होने वाले कार्यक्रम वह उनसे समाज,पर्यावरण,व्यापार समृद्धि की सम्पूर्ण जानकारी दीं,
कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता उपाध्यक्ष भंवर जांगिड़ भूपेश तक ओम प्रकाश चौधरी डायरेक्टर चंद्रेश माहेश्वरी दक्षिण चरण पंकज माथुर गजेंद्र राठौर पूनम शेखावत उपस्थित रहे

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment