आठ साल के रेहांश भाटी ने पांच मिनट में तैयार की सेंटा क्लाॅज की ड्राइंग
अरुण कुमार माथुर. जोधपुर
जोधपुर। बर्थडे सेलिब्रेट करने के कई तरीकें होते है कुछ लोग अपने परिवार वालों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करना पसंद करते है। तो वहीं कुछ लोग अपने दोस्तों के साथ। मगर शहर के भीतरी भाग स्थित भोली बाई का मंदिर के पास रहने वाले रेहांश भाटी पुत्र अभिमन्यु भाटी एक ऐसा बच्चा है जो अपने बर्थडे को मनाने से पहले किसी ना किसी सेलीब्रिटी की पेन्टिंग को तैयार करता है और उसके बाद केक काट कर अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट करता है।
महावीर पब्लिक स्कूल कक्षा प्रथम के विद्यार्थी रेहांश भाटी शहर का एक ऐसे बाल चित्रकार है जो पेंसिल हाथ में लेकर अपने मन के भावों को चित्र के रूप में पेश करते है। आठ साल के रेहांश भाटी ने वैसे तो जब भी उनका बर्थडे आया तब नये नये चित्र बना कर अनूठी पहल की लेकिन इस बार उसने अपने जन्मदिन पर सेंटा क्लाॅज का चित्र बना कर अपनी बर्थडे को सेेलिब्रेट किया।
आठ साल के रेहांश भाटी ने पांच मिनट में रथ पर सवार सेंटा क्लाॅज का चित्र तैयार किया। उन्होनें बताया कि वैसे तो वह हर किसी का चित्र तैयार कर सकता है लेकिन सेलीब्रेटियों के चित्र बनाने में उसे ज्यादा खुशी मिलती है। उसके बनाए चित्रों में श्रीराम, राधा कृष्ण, वीर हनुमान, महाराणा प्रताप, विवेकानन्द आदि के बनाए चित्र रेहांश भाटी के कला की खुद गवाही देते है।
मां नीतू भाटी का कहना है
रेहांश भाटी की माता नीतू भाटी ने बताया कि रेहांश भाटी जब तीन साल का था तब उसकी ड्राईंग में रूचि देख कर बड़ा ताज्जुब हुआ इतने छोटे बच्चें को जहां सही ढंग से लिखना भी नहीं आता है वहीं रेहांश अपनी ड्राइंग काॅपी में अच्छे से अच्छे चित्र बनाता था। वे बताती है कि जब भी उसे पढ़ने के लिए बोला जाता तो वह सबसे पहले ड्राईंग की काॅपी निकालता। अब वह शहर के महावीर पब्लिक स्कूल में कक्षा प्रथम का विद्यार्थी है। फालतू समय में अपनी काॅपी पर महान शख्सियतों के चित्र तैयार करता रहता है।