पर्यटन स्थलों पर किया योग

शिव वर्मा. जोधपुर

दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में जोधपुर के अलग-अलग पर्यटक स्थलों पर योगा एलाइंस टीम के खिलाड़ियों द्वारा योग आसनों के पिरामिड बनाए गए । योगा एलाइंस सोसाइटी के प्रशिक्षक यशदीप सिंह कच्छवाहा, गजराज सिंह शेखावत के निर्देशन में नेशनल लेवल के योगासन खिलाड़ियों ने योग के आसनों के पिरामिड बनाए l यह सभी योगासन खिलाड़ी प्रतिदिन शाम को अपने प्रशिक्षक के दिशा निर्देशन में 4 से 5 घंटे रोज योगाभ्यास करते हैं जिससे परिणाम स्वरूप यह सभी छात्र-छात्राएं नेशनल मेडलिस्ट है,योगासन प्रशिक्षक गजराज सिंह व यशदीप सिंह ने बताया की इन पिरामिड में मोहित, सोनिया, रणवीर, उज्ज्वल,अर्जुन, ऋतिक, मेघा, एकता, खुशी, डॉली, लेखिका, पहल, परिणीति, यशस्वी, ख्याति, अंजली, देवी, कोसल्या, नेकी, गुंजन की सहभागिता रही l

Leave a Comment