Explore

Search

Friday, March 14, 2025, 10:34 am

Friday, March 14, 2025, 10:34 am

LATEST NEWS
Lifestyle

विकलांग शिक्षण सेवा संस्थान में मनाया गया गणतंत्र दिवस

Share This Post

पारस शर्मा. जोधपुर 

विकलांग शिक्षण सेवा संस्थान की ओर से 76वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। संस्थान के अध्यक्ष जवानबन गोस्वामी ने बताया कि मुख्य अतिथि दलपत राम मुंशी, देवनगर थाना, विशिष्ट अतिथि मानव अधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमीना बानो, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमन माथुर, प्रदेश सचिव सुनील चारण, दक्षिण जिलाध्यक्ष गुड्डी खान, जैसलमेर जिलाध्यक्ष मनी विवेक सैन, जिला महासचिव इम्तियाज अली, जिला सचिव हबीबन बानो द्वारा ध्वजारोहण किया। गोस्वामी ने बताया कि विकलांग शिक्षण सेवा संस्थान देवनगर थाने के पास पहला पुलिया मे विकलांग भाईयो के लिए छात्रावास मे निशुल्क सेवा दी जाती है। छात्रावास में दिव्यांगजनो द्वारा गणतंत्र दिवस बडी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जनक सिंह, पंडित नेमीचंद गौड, इसाक खान, जुंजाराम, अचलराम, जितेन्द्र सिंह, सहीराम बामनिया, शाहरुख, सुमेरदास, सुमेराराम, कालुराम सैन, बलदेव राम जाट, नारायण सिंह, मुलसिंह राठौड़, चंदन सिंह, ललित चौहान, समुंदर सिंह, रामदेव, ललित आदि उपस्थित थे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment