जिला कलेक्टर ने ली विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक
राखी पुरोहित. जोधपुर
जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में बुधवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ राजस्व मामलों, जल जीवन मिशन, सड़क सुरक्षा समिति, नशा मुक्त भारत अभियान, डिस्ट्रिक्ट हेल्थ सोसायटी, सम्पर्क पोर्टल, ई फाइलिंग, सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रकरणों की गंभीरता को समझते हुए उनका समयबद्ध त्वरित निस्तारण करें अन्यथा संबधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों से संवेदना के साथ कार्य कर आमजन को ज्यादा से ज्यादा राहत देने के निर्देश दिए।
संयुक्त अभियान चला कर अवैध खनन पर करें कार्यवाही
जिला कलेक्टर ने कहा कि खनन विभाग के अधिकारी और पुलिस संयुक्त अभियान चला कर अवैध खनन पर कार्यवाही करें, ताकि अवैध खनन को रोका जा सके। साथ ही उन्होंने अवैध खनन को रोकने, अवैध खनन के संभावित स्थलों को चिन्हित करने, खनन विभाग द्वारा खनन, निर्गमन और भंडारण के विरुद्ध की गई कार्यवाही पर विस्तृत चर्चा की।
सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों तत्काल करें निस्तारण
जिला कलेक्टर अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज. सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करें। साथ ही सभी राजस्व अधिकारी राजस्व प्रकरणों में उपखंड एवं तहसीलवार लक्ष्य निर्धारित कर प्रकरणों का तय समय सीमा में निस्तारण करें। उन्होंने अधिकारियों को विभागीय कार्य राजकाज के ई-फाइल सिस्टम के जरिए करने के निर्देश दिए । उन्होंने बताया कि ई-फाइलिंग के माध्यम से पत्राचार करने से समय की बचत होगी। साथ ही, आमजन को जल्द राहत मिलेगी ।
विभागीय कार्यों की समीक्षा की
जिला कलेक्टर अग्रवाल ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम विधानसभा प्रश्नों, मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त परिवादों, न्यायालयों में लंबित प्रकरणों, विभिन्न आयोगों से प्राप्त प्रकरणों, सम्पर्क पोर्टल पर लंबित परिवादों की समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में डिस्ट्रिक्ट हेल्थ सोसायटी, टीबी मुक्त भारत अभियान, सार्वजनिक भूमि संरक्षण समिति, न्यायालयों से संबंधित प्रकरणों, जोधपुर एवं जोधपुर ग्रामीण के राजस्व प्रकरणों का निस्तारण, ब्लॉकवार डीएपी, सड़क सुरक्षा समिति, ब्लैक स्पॉट एवं डेथ स्पॉट को चिन्हित करने, विभिन्न विभागों से संबधित राज्य स्तरीय लंबित प्रकरणों की स्थिति, जल जीवन मिशन के तहत जल कनेक्शन सहित विभिन्न विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
राजस्व कार्यों को मिशन मोड पर लेकर त्वरित करें निस्तारण
बैठक में जिला कलेक्टर अग्रवाल ने राजस्व अधिकारियों को राजस्व कार्यों को मिशन मोड पर लेकर उनका त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधीनस्थ न्यायालयों में जो लंबित मामले चल रहे हैं, उनका निस्तारण करने के साथ ही विचाराधीन मामलों के निस्तारण के लिए प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले में नामांतरण के मामले जो वर्षों से लंबित चल रहे हैं, उनकों आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करवाकर प्राथमिकता से निस्तारण करें। साथ ही, भू-रूपांतरण और लंबित आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण करें। जिला कलेक्टर अग्रवाल ने राजस्व वादों का निस्तारण तय समय पर करने के निर्देश दिए। साथ ही, 6 माह, 1 वर्ष , 2 वर्ष ,3 वर्ष, 5 वर्ष एवं 10 वर्ष से लंबित चल रहे राजस्व न्यायालय के प्रकरणों, नोटिस तामिली की प्रगति, रिकॉर्ड तलबी की प्रगति, तहसील एवं उपखंड स्तर विभिन्न धाराओं के लंबित प्रकरण की स्थिति पर चर्चा की गई। उन्होंने अधिकारियों को कार्य की गंभीरता को समझते हुए, तय समय में कार्य संपादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी उपखंड अधिकारी नोटिस तामिली रजिस्टर्ड डाक से करें। ताकि समय की बचत एवं तामिली सुनिश्चित हो सकें।
*बैठक में ये रहे उपस्थित*
बैठक में पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री राजर्षी राज वर्मा, उपखंड अधिकारी उतर आईएएस प्रशिक्षु श्री रवि कुमार, उपखंड अधिकारी शेरगढ़ आईएएस प्रशिक्षु श्री अक्षत कुमार सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री सुरेन्द्र सिंह पुरोहित, संबंधित विभाग, उपखण्ड, तहसील सहित अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।