सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
बोरुंदा निवासी जुगल किशोर शर्मा को भगवंत विश्वविद्यालय अजमेर ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। इन्होंने अपना शोध कार्य भगवंत विश्वविद्यालय अजमेर की प्रोफ़ेसर डॉ. रेखा इसरानी के निर्देशन में पूरा किया। उनका शोध विषय (इवेल्यूशन ऑफ हेवी मेटल इन सॉइल ऑफ़ लूणी रिवर) रहा है। जुगल किशोर शर्मा पुत्र माणकचंद शर्मा ने शोध कार्य कुलदेवी मां दधिमति, श्रीरानाबाई जी महाराज, अपने दादा स्मृति शेष भंवरलाल करेसिया एवं दादी भंवरी देवी, माता-पिता माणकचंद विदामी देवी को समर्पित की है।
शर्मा के पीएचडी उपाधि प्राप्त करने पर क्षेत्र के सभी गणमान्य लोगों ने खुशी व्यक्त करते माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। जिनमें सरपंच संतोष शर्मा, दीपचंद करेशिया, मदनलाल करेसिया, नेमीचंद करेशिया , ओमप्रकाश करेसिया, रामनिवास करेसिया, डॉ कमल शर्मा, राजेन्द्र दाधीच, मुकेश दाधिच, विजय दाधीच, गजेंद्र दाधीच, अनिल दाधीच, कुलदीप दाधीच, धृतराष्ट्र दाधीच, जितेंद्र, प्रवीण करेसिया, नरपत कुराड़ा, पूनमचंद कुंभिया, डॉ चंद्रप्रकाश दाधीच (भू वैज्ञानिक), हस्तीमल दाधीच (अध्यक्ष मातेश्वरी सेवा समिति), छोटुलाल दाधीच, डॉ रामविलास दाधीच (एलन केमिस्ट्री प्रोफेसर), मुकेश कच्छावाह (CBI ब्रांच मैनेजर), दिनेश जोशी (नर्सिंग ऑफिसर), यशराज दाधीच, कुलदीप सिंह (द्वारका मेडिकल), दिनेश कछवाह (नर्सिंग ऑफिसर), नरेंद्र वैष्णव, अशोक गहलोत (SHA) दुर्गाराम सुथार, महावीर दाधीच, नरेन्द्र जोशी, प्रवीण भाणु, विकास डोसी, महेंद्र सिंह, हेमंत आर्य CU, कुंजबिहारी वैष्णव, राजेन्द्र टाक, सत्यनारायण प्रजापत, भरत भाटी, लक्ष्मण भाटी, सतपाल वैष्णव, रामवतार सूंठवाल, ऋषिराज भन्ना, चालक दान, कोमल मेहरू, विवेक देथा, हाथीराम देवासी, मुकेश सोलंकी, अक्षय शर्मा, मनीष शर्मा, विनोद दाधीच व रामनिवास पटेल सहित कई ग्रामीणों बधाई देते हुए स्वागत किया। शर्मा कि पीएचडी की उपाधि क्षेत्र के ओर विद्यार्थियों के लिये प्रेरणास्रोत है।