Explore

Search

Sunday, February 16, 2025, 6:49 pm

Sunday, February 16, 2025, 6:49 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

दिलीप कुमार पुरोहित के दो गीत हुए रिलीज

Share This Post

राखी पुरोहित. जोधपुर

मशहूर लेखक व गीतकार दिलीप कुमार पुरोहित के लिखे दो गीत साथी मेरे और मेरे गीत संगीत प्रेमियों के लिए रिलीज किए गए। ये गीत सभी प्रमुख डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं। इन गीतों के पीछे दिलीप केसानी की प्रेरणा महत्वपूर्ण है। मेरे गीत के सिंगर पुलकित, म्यूजिक दिलीप केसानी और लिरिक्स दिलीप कुमार पुरोहित के हैं। इसी तरह साथी मेरे का म्यूजिक व सिंगर पुलकित व लिरिक्त दिलीप कुमार पुरोहित के हैं।

इन गीतों को श्रोताओं तक पहुंचाने के लिए 7 डिजिटल, एमी एंटरटेनमेंट, अंगामी, एप्पल म्यूजिक, ऑडिबल मैजिक – फुलफिलमेंट 360, ऑडिबल मैजिक – राइट्स 360, ऑडियोमैck, एडल्ट वेलफेयर एजेंसी (AWA), बीमैट, बूमप्ले, डीज़र, ड्रीमस कंपनी (FLO), फेसबुक ऑडियो लाइब्रेरी, फेसबुक फिंगर प्रिंटिंग, फीड.एफएम एडैप्टर, फिज़ी, आईहर्टरेडियो, म्यूज़िका / क्लारो SA, इनप्रोडिकॉन डिजिटल मीडिया AB, जैक्स्टा म्यूजिक, जियोसावन, जूकस, काकाओ / मेलोन, केकेबॉक्स, लाइन म्यूजिक, मिक्सक्लाउड, नेटईज़ क्लाउड म्यूजिक, न्यूरोटिक मीडिया, न्यूडे ए/एस, पेंडोरा, पेलोटन, प्राइमफॉनिक, सिरीयस एक्सएम, स्लैकर, सॉन्गक्लिप, साउंडक्लाउड, साउंडट्रैक योर ब्रांड, स्पॉटिफाई, सुपरनैचुरल, ताओबाओ, टेनसेंट, टाइडल, टिकटॉक, टचट्यून्स, ट्रेबल म्यूजिक, ट्रिलर, यूनाइटेड मीडिया एजेंसी (UMA), वीवो, ज़ाइट, यांडेक्स म्यूजिक, ज़वूक, स्टाइंगर, रॉक्सी म्यूजिक वीडियो, शज़ाम, अमेज़न म्यूजिक, ग्रेसनोट, हंगामा, क्यूएक मीडिया, नैप्स्टर, क्यूबज़ का प्रयोग किया गया है। इन गीतों को शानदार संगीत और दिल छू लेने वाले बोलों के कारण संगीत प्रेमियों से खूब सराहना मिल रही है। दिलीप कुमार पुरोहित के फैंस के लिए यह एक बड़ा तोहफा है, और इन गीतों का जादू संगीत जगत में एक नया मुकाम हासिल करने के लिए तैयार है।

 

 

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment