पुलिसकर्मियों से ली थाने कि भौगौलिक जानकारी
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
आमजन में विश्वास कायम रखने के साथ ही अपराध तथा अपराधियों में भय रखने के साथ ही अपराध के मंसुबे को सफल नहीं होने दिया जाएगा। ये बात बोरुंदा नव नियुक्त थानाधिकारी सुरेश कुमार सारण ने कही।
बोरुंदा कस्बे का करीब गत एक माह से थानाधिकारी का पद रिक्त रहा। रिक्त पद को लेकर शनिवार को नव नियुक्त थानाधिकारी सुरेश कुमार सारण ने शुभ मुहर्त में पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के साथ ही पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा। तथा अपराध एवं अपराधियों पर पैनी नजर रहेगी तथा इन्हे बक्सा नहीं जाएगा। थाना क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाएगी। थानाधिकारी ने थाने की भौगोलिक स्थिति जानने के साथ ही विभिन्न दर्ज मुकदमों के बारें में विस्तार से जानकारी ली। तथा समस्त पुलिस कर्मियों के साथ बैठक लेने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एएसआई महेश कुमार मीणा, मुख्य आरक्षी सरोज मीणा, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार बेरवा व श्रीराम सहित कई पुलिसकर्मी तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।
