Explore

Search

Sunday, February 9, 2025, 3:12 am

Sunday, February 9, 2025, 3:12 am

LATEST NEWS
Lifestyle

पीडी लीला एवं सुमित्रा लीला की 50वीं वर्षगांठ पर रक्तदान शिविर आयोजित

Share This Post

पारस शर्मा. जोधपुर 

एमजेएफ पीडी लीला एवं सुमित्रा लीला की 50वीं वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष्य में लॉयन्स क्लब जोधपुर सेंट्रल व श्री अग्रसेन संस्थान जोधपुर द्वारा रक्तदान शिविर व मेडिकल जांच कैंप का आयोजन श्री अग्रसेन संस्थान प्रथम पुलिया में किया गया। सर्व प्रथम मुख्य अतिथि न्यायाधिपति मनोज गर्ग  व विशिष्ट अतिथि डाॅ. संजीव जैन मल्टीपल कोंसिल चेयरमैन, लायन आरके गर्ग उप प्रांत पाल प्रथम का स्वागत श्री अग्रसेन संस्थान के अध्यक्ष उमेश लीला, सचिव अनिल कुमार सिंघल व लॉयंस क्लब के ज़ोन चेयरमैन किशन बंसल्, पूर्व ज़ोन चेयरमेन जेपी गर्ग, क्लब के अध्यक्ष वीरूराम, उपाध्याक्ष विजय अग्रवाल, सचिव हरि अग्रवाल व अन्य सदस्यों ने किया l

रक्तदान शिविर का शुभ आरम्भ मनोज गर्ग ने क्लब विजय अग्रवाल व गर्वित मेहरा का रक्तदान करवा कर किया। कार्यक्रम में जोधपुर के विभिन्न लॉयन्स क्लबों के पदाधिकारीगण व समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे l लायन्स क्लब के रीजन चेयरपर्सन किरण बिहानी, ज़ोन चेयरमैन आरके खत्री, विजयलक्ष्मी यादव एवं श्री अग्रसेन संस्थान के पधाधिकारियों राकेश बंसल्, दीपक अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल व अन्य का स्वागत सम्मान लॉयन्स क्लब जोधपुर सेंट्रल के सदस्यों रामजी लाल लीला, सत्य नारायण अग्रवाल, दुलीचंद् अग्रवाल, डीके अग्रवाल, सुभाष शर्मा, रोशन लाल गर्ग, तरसेम् जिंदल, राजीव गुप्ता, दलिप बंसल्, रतन महेश्वरी, तरुण कुमार ,मनोज अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, जोरा राम बिश्नोई, भोला राम अग्रवाल एवं अन्य द्वारा किया गया।

आज के रक्तदान शिविर में जोधपुर के युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। 100 से ज्यादा युवा रक्तदान करने के लिए पहुंचे।  AIIMS हॉस्पिटल जोधपुर व पारस ब्लड बैंक के विशेषज्ञों की टीम ने रक्त एकत्रित किया l आँखों की जाँच बालाजी आई हॉस्पिटल मसुरिया के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अंकित गुप्ता द्वारा की गई। डॉ. गुप्ता द्वारा 135 मरीज की जाँच की गई। जरूरतमन्द को निशुल्क दवाइयाँ भी दी गई व हडि्डयों की जांच मरुधरा जॉइंट & स्पाइन हॉस्पिटल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज जिंदल द्वारा की गई। डॉ. जिंदल द्वारा 142 मरीज की जाँच निशुल्क की गई। BMD मशीनों के द्वारा 230 लोगो की हड्डियों मे केल्सियम की निशुल्क जाँच की गई। इस प्रकार कुल 507 लोगो ने मेडिकल कैम्प का लाभ लिया l

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment