पारस शर्मा. जोधपुर
केंद्रीय बजट शनिवार को संसद में पेश होगा। इस बजट से जोधपुर को खासी उम्मीदें हैं। क्योंकि पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जोधपुर से प्रतिनिधित्व करते हैं। जोधपुर के अलावा बजट से राजस्थान को भी खासी उम्मीदे हैं क्योंकि भूपेंद्र यादव, भागीरथ चौधरी और अर्जुनराम मेघवाल भी राजस्थान से केंद्र सरकार में मंत्री हैं। मारवाड़ के लोगों को बजट से खासी उम्मीदें हैं। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से लेकर रेल मंत्री अश्विनी कुमार मारवाड़ की बात इस बजट में रखी जाएगी, ऐसी उम्मीद की जा रही है। मारवाड़ की जनता और उद्यमियों को मोदी सरकार के बजट से कई उम्मीदें हैं। पश्चिमी राजस्थान के उद्योगों के लिए विशेष नीति और पैकेज की उम्मीद है। रिफाइनरी शुरू होने के साथ रोजगार की भी इस बजट में उम्मीद है। देश के अन्य भागों से रेल कनेक्टिविटी की मांग पर भी हो सकती घोषणा। सौर ऊर्जा उत्पादन को लेकर बड़ी घोषणा का मिल सकता लाभ। हैंडीक्राफ्ट और पर्यटन की क्षेत्र में भी बड़ी घोषणा की उम्मीद है।
