Explore

Search

Sunday, February 16, 2025, 5:00 pm

Sunday, February 16, 2025, 5:00 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

जेएनवीयू : पेंशन नहीं मिलने पर नाराज पेंशनर्स ने किया प्रदर्शन

Share This Post

पारस शर्मा. जोधपुर

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय पेंशनर्स सोसाइटी द्वारा आज विश्वविद्यालय में कुलपति कार्यालय के समक्ष राजस्थान सरकार द्वारा राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालयों में पेंशन के स्थाई समाधान, हेतु कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने, तथा सरकार के रवैया के प्रति आक्रोश प्रकट करने के लिए विश्वविद्यालय के वरिष्ठ नागरिक शिक्षक , कार्मिक, शैक्षणिक अशैक्षणिक कर्मचारियों पेंशनर्स ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर, विश्वविद्यालय कुलपति कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया।सोसाइटी के अध्यक्ष प्रोफेसर रामनिवास शर्मा ने बताया मुख्यमंत्री से दो बार व्यक्तिगत मिलने के उपरांत, आश्वासन दिया गया कि पेंशन का स्थाई समाधान शीघ्र कर दिया जाएगा l लेकिन आज दिन तक कोई संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं हुआ है। स्थिति यथावत है l पेंशनर्स सोसाइटी द्वारा स्थानीय विधायक, सिंडिकेट सदस्य, संसद सदस्य तथा केंद्रीय मंत्री से संपर्क कर बार-बार निवेदन किया गया, लेकिन स्थिति यथावत ही है l

विश्वविद्यालय के वरिष्ठ नागरिक MBM इंजीनियरिंग कॉलेज इंजीनियरिंग संकाय से सेवानिवृत हुए शिक्षक कार्मिकों की दो माह की पैंशन बकाया है l विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्ति कार्मिक शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार पेंशन पुनर्निरधारण राशि एरियर का भी आज दिन तक भुगतान नहीं हुआ है। वर्ष 2020 के बाद सेवानिवृत कार्मिक शिक्षकों को, सेवानिवृत्ति परीलाभों का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है l बढ़ी हुई ग्रेच्युटी, राशि भुगतान नहीं किया जा रहा है l कम्युटेंशन राशि का भी भुगतान नहीं, किया गया है l अनेक सेवानिवृत्ति कार्मिकों को पीपीओ भी जारी नहीं हो रहा है l ऐसी स्थिति में वरिष्ठ नागरिकों को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है l

आज धरना प्रदर्शन स्थान पर पूर्व कुलपति प्रोफेसर भंवर सिंह जी राजपुरोहित, प्रोफेसर एस एस टॉक, अध्यक्ष प्रोफेसर रामनिवास शर्मा, प्रोफेसर के एन व्यास, प्रोफेसर जसराज बोहरा, प्रोफेसर के आर चौधरी, प्रोफेसर सुखबीर सिंह बेस, राजेंद्र सिंह मेहता, संघर्ष समिति के संयोजक अशोक व्यास, आदि ने संबोधित किया तथा राज्य सरकार तथा मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया गया, राज्य सरकार तुरंत प्रभाव से, वरिष्ठ नागरिकों को राहत प्रदान करने के लिए, कॉलेज शिक्षा निदेशालय के पेंशनर्स की भांति, राज्य सरकार जिम्मेदारी लेकर, पेंशन भुगतान के शीघ्र आदेश जारी करें l

उच्चतम न्यायालय के निर्णय के अनुसार जो राज्य वेतन भुगतान करता है उसी राज्य की जिम्मेदारी है वह पेंशन का भुगतान भी करें lआयकर नियमों के अंतर्गत वेतन और पेंशन एक ही, भाग है,l पेंशनर्स सोसाइटी द्वारा एक पत्र मुख्यमंत्री को आज भेजा गया, जिसमें तुरंत हस्तक्षेप कर राज्य सरकार द्वारा जिम्मेदारी लेकर पेंशन भुगतान स्वीकृति आदेश जारी कर, वरिष्ठ नागरिकों को राहत प्रदान करने के लिए निवेदन किया गया है l ऑल राजस्थान राज्य वित्त पोषित पेंशनर्स फेडरेशन द्वारा, 3 फरवरी को जोधपुर में पिक सिटी प्रेस क्लब में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई है l जिसमें सभी राज्य के राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालयो की समस्या के बारे में, तथा समाधान के बारे में चर्चा की जाएगी l तथा बजट से पूर्व, राज्य सरकार के रुख के आधार पर आगे आंदोलन की रणनीति घोषित की जाएगी l

आज प्रदर्शन धरना स्थल पर भारी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित रहे lधरने के उपरांत कुलपति जी को एक पत्र दिया जाना था।
लेकिन कुलपति और रजिस्ट्रार के उपलब्ध नहीं होने से वित्त अधिकारी सोलंकी को मुख्यमंत्री के नाम का पत्र पेंशनर्स को शीघ्र राहत प्रदान करने के लिए दिया गया l कुलपति  ने फोन पर वार्ता कर आश्वस्त किया कि इस पत्र को आज ही अपनी टिप्पणी के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दिया जाएगा l सभी पेंशनर्स ने संघर्ष जारी रखने का निर्णय किया। तथा बजट से पूर्व रणनीति बनाकर आगे की कार्यवाही का निर्णय किया जाएगा lप्रोफेसर अध्यक्ष रामनिवास शर्मा जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय पेंशनर्स सोसाइटी,सचिव डा. लोकेंद्र सिंह शक्तावत जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय पेंशनर्स सोसाइटी आदि उपस्थित रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment