सभी वर्गों ने बजट को संतुलित और उपयोगी बताया
शिव वर्मा. जोधपुर
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश बजट को सभी वर्गों ने संतुलित और उपयोग बताया है। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बजट को बेहतर जीवन स्तर प्रदान करने वाला बताया। अपनी प्रतिक्रिया में शेखावत ने कहा कि बजट में मां लक्ष्मी का आशीर्वाद है। यह भारत के युवाओं को आत्मनिर्भरता, किसानों को अधिक आय, नारी शक्ति को सम्मान व स्वाभिमान तथा विशेष रूप से मध्यम एवं निम्न आय वर्ग को बेहतर जीवन स्तर प्रदान करने वाला बजट है।
शेखावत ने कहा कि पिछले दस वर्षों में दुनिया ने एक नया और सशक्त भारत देखा है। इस बजट से स्पष्ट है कि भारत वैश्विक आर्थिकी में अपनी भूमिका और भी बड़ी करने जा रहा है। 12 लाख की इनकम पर कोई इनकम टैक्स नहीं करदाताओं के लिए बड़ी राहत है। ‘ज्ञान भारतम् मिशन’ भारत देश भर में पाए गए पांडुलिपियों द्वारा आयोजित अमूल्य ज्ञान और ज्ञान को संरक्षित और संरक्षित करने में सक्षम करेगा। साथ ही, देश के शीर्ष 50 पर्यटन स्थलों को राज्यों के साथ साझेदारी में चुनौती के माध्यम से विकसित किया जाएगा। इंफ्रा बनाने के लिए राज्य को भूमि प्रदान करनी होगी। इन गंतव्यों के होटल बुनियादी ढांचे-सहरत सूची में शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री ने विकसित भारत के जनसंकल्प में हर भारतीय को शामिल करते ‘भारत के इस बजट’ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया।
बजट में देश और देशवासियों किया खुश
यह बजट देश के चौमुंखी विकास के द्वार को खोलेगा। इस बजट में किसानों की बात की है और MSME को बढ़ावा दिया है। दलित महिलाओं उद्यमियों को भी आगे लाने की कोशिश की गई है। 12 लाख तक कर मुक्ति से मध्यम वर्ग को राहत भी दी है तो पॉवर प्रोजेक्ट को बढ़ावा देकर देश को नई दिशा भी दी है। ग्लोबल टॉय मैन्युफैक्चरिंग हब, फुटवियर मैन्युफैक्चरिंग, कैंसर केयर, कपड़ा प्रोडक्टिविटी, आईआईटी और मेडिकल कॉलेज इस सभी से देश को लाभान्वित करने वाला बजट है। मोदी सरकार का यह बजट आमजन को राहत पहुंचाने वाला बजट है। समाज का हर वर्ग इस बजट से अछूता नहीं रहेगा। सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के भाव से बनाया हुआ बजट भारत के भविष्य को नए आयाम प्रदान करेगा ।
-सुरेश डोसी, पूर्व न्यासी, सचिव जनमंगल संस्थान
आम-जन के लिए सर्वश्रेष्ठ बजट
यह बजट भारत के युवाओं को आत्मनिर्भरता, किसानों को अधिक आय, नारी शक्ति को सम्मान, स्वाभिमान तथा विशेष रूप से मध्यम एवं निम्न आय वर्ग को बेहतर जीवन स्तर प्रदान करने वाला बजट है। पिछले दस वर्षों में दुनिया ने एक नया और सशक्त भारत देखा है। बजट से स्पष्ट है कि भारत वैश्विक आर्थिकी में अपनी भूमिका और भी बड़ी करने जा रहा है। 12 लाख की इनकम पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगाकर कर दाताओं के लिए बड़ी राहत है। ज्ञान भारतम् मिशन भारत देश भर में पाए गए पांडुलिपियों द्वारा आयोजित अमूल्य ज्ञान और ज्ञान को संरक्षित और संरक्षित करने में सक्षम करेगा।
-राजीव मूंदड़ा, समाजसेवी
मोदी सरकार द्वारा बजट मध्यम वर्ग को समर्पित
बजट में मध्यम वर्ग, छोटे व्यापारियों के लिये फायदेमंद, इससे किसानों को, लघु व मध्यम उद्योग को बढ़ावा मिलेगा
-अनिल गोयल, महासचिव, पश्चिमी राज, पुस्तक व लेखन सामग्री संघ
भारत के दृढ़ संकल्पों की बानगी वाला बजट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा विकसित भारत के दृढ़ संकल्पों की बानगी आज प्रस्तुत हुए आम बजट-2025 में रेखाकिंत हुई। बजट सभी वर्गों में लाभकारी होने के साथ ही अनुसन्धान,विकास और इनोवेशन के अनूरूप उत्पादन तथा क्षमता में बढ़ोतरी वाला साबित होगा। बजट में हुई घोषणाएं न केवल भारत के आर्थिक विकास एवं विकसित राष्ट्र का पथ प्रदर्शित करेगी बल्कि सभी वर्गों की जीवनशैली में भी बड़ा बदलाव लायेगी ।
-त्रिभुवन सिंह भाटी, जिला अध्यक्ष, भाजपा जोधपुर देहात
टीडीएस में बदलाव स्वागत योग्य
बजट 2025 नौकरी पेशा लोगों के लिए बहुत अचछा है। 12.75 लाख तक कमाई टैक्स मुक्त है। पहली बार उद्यमी बनाने पर महिलाओं को 2 करोड़ का टर्म लोन मिलेगा। ग्लोबल कैपेसिटी सेंटरटियर 2 शहरों में बनाये जायेंगे। इससे युवा उच्च वर्ग के जॉब पाएंगे। सभी सरकारी माध्यमिक स्कुल में फ्री ब्रांड बैंड सुबिधा तकनिकी बढ़ावा देगी। नया इनकम टैक्स बिल ज्यादा सरल होगा। टीडीएस में बदलाव स्वागत योग्य हैं। बजट वर्तमान परिस्थिति में एक बैलेंस्ड बजट है। कैपिटल मार्किट, रेलवे, रक्षा क्षेत्र में कोई घोषणा नहीं की जो चिंताजनक है।
-मुकेश बंसल, संस्थापक अध्यक्ष कंपनी सचिव संस्थान, वित्त सलाहकार
