Explore

Search

Wednesday, March 12, 2025, 10:11 am

Wednesday, March 12, 2025, 10:11 am

LATEST NEWS
Lifestyle

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का जोधपुर पहुंचने पर किया स्वागत

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ पाली प्रवास पर जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार पालीवाल के नेतृत्व में भाजपा जनप्रतिनिधि, जिला पदाधिकारी, मण्डल, मोर्चा व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को पुष्पगुष्ठ व पार्टी का दुपट्टा पहनाकर भव्य स्वागत किया।

भाजपा संभाग मीडिया संयोजक जगदीश धाणदिया ने बताया कि इस मौके पर राजेंद्र पालीवाल, मेघराज लोहिया, नरेंद्र कच्छवाह, महापौर वनिता सेठ, लक्ष्मीनारायण सोलंकी, मनीष पुरोहित, आदित्य गहलोत, शोभित राठी, आयुष चौहान, घनश्याम वैष्णव, भैरू दास वैष्णव, हेमंत जानयानी, पंकज भाटी, सुरेश मेघवाल, अमित सिंघाटिया, हरि सिंह पंवार, विकास सर्मया, रणजीत जाणी, लक्ष्मण भाटी, उमेश पलिया, अरविंद पुरोहित, पूजा सुराणा, घनश्याम भाटी, अनिल प्रजापत, फतेह राज माकड़, संजय जाणी, समर सिंह भाटी, दीपक माथुर, नरेंद्र फितानी, तरुण गुलेच्छा, हनुमत सिंह पवार, ललित पारवानी, प्रतीक व्यास वह अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदेश अध्यक्ष मदन मदन राठौड़ एयरपोर्ट से पाली को रवाना हुए वहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर रात्रि को जयपुर प्रस्थान करेंगे।

 

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment