शिव वर्मा. जोधपुर
बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार एवं आत्मरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना के तहत नवाचार “राजस्थान मरू उड़ान” के तहत जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता जोधपुर तथा हमारी लाडो फाउंडेशन द्वारा नींव संवाद (9 से 12 वर्श आयु वर्ग की बालिकाओं के साथ संवाद) कार्यक्रम सोमवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय घड़ाव में जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल के सान्निध्य में आयोजित किया गया।
“नींव, लड़कियाँ भागे सबसे आगे” कार्यक्रम आयोजित
ग्रामीण विद्यालयों में “नींव, लड़कियाँ भागे सबसे आगे” कार्यक्रम में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय घड़ाव, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय विश्नोईयों की ढाणी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रालावास, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेलावास, और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, विनायकपुरा में कक्षा 6, 7 व 8 में अध्ययनरत 130 बालिकाओं एवं उनकी कोच ने भाग लिया। ये बालिकाएं शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक विकास के लिए 10 सप्ताह के “नींव, लड़कियां भागे सबसे आगे” कार्यक्रम में भाग ले रही हैं । यह कार्यक्रम हमारी लाडो फाउंडेशन द्वारा राज्य भर में चलाया जा रहा है।
जिला कलेक्टर ने बालिकाओं से किया संवाद
संवाद कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल द्वारा बालिकाओ से संवाद करते हुए नींव कार्यक्रम के दौरान उनके द्वारा सीखी गई विभिन्न विकासात्मक एवं प्रशिक्षण गतिविधियों तथा अनुभव के बारे में चर्चा की। प्रतिभागी बालिकाओं ने जिला कलक्टर से उनके अध्ययन, पसंदीदा खेल, खेल खेलने के फायदे, करियर निर्माण में माता-पिता, गुरूजन व स्वयं के अनुभव की भूमिका और उनके कलक्टर बनने तथा उसके बाद के अनुभव तक की यात्रा को लेकर सवाल पूछे ।
विस्तार से की चर्चा
जिला कलेक्टर ने बालिकाओं की जिज्ञासा एवं प्रश्नों का जबाब देते हुए बताया कि उनका पसंदीदा खेल क्रिकेट खेलना है तथा खेलो से एकाग्रता, स्वस्थ जीवन शैली एवं व्यक्तित्व विकास होता है तथा अध्ययन व करियर निर्माण में सर्वाधिक योगदान माता-पिता का होता है तथा शिक्षको की भूमिका अत्यन्त महत्व रखती है। उन्होंने बताया कि निरन्तर एवं कठिन परिश्रम से सफलता प्राप्त कर इस पद पर पहुंचें है। बच्चियों ने नींव में सिखे गए “हिम्मत के गोले” “पाँच पंखुड़ी के पुष्प” स्वस्थ आदतों और अब तक की दौड़ की तैयारी के बारे में भी बताया। कार्यक्रम में उपनिदेशक महिला अधिकारिता फरसाराम विश्नोई ने बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना के तहत नवाचार “राजस्थान मरू उड़ान” मे जिले में आयोजित व प्रस्तावित गतिविधियों की जानकारी दी तथा नींव टीम व जिला कलक्टर का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक चेतनराम एवं अन्य शिक्षकगण, नींव शाला के प्रशिक्षक, और हमारी लाडो फाउंडेशन की टीम, साथीन श्रीमती मुन्नी देवी एवं स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों, नींव कार्यक्रम की प्रशिक्षक टीम को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। नींव कार्यक्रम का समापन 8 मार्च को महिला दिवस पर इन बालिकाओं द्वारा 5 किलोमीटर दौड़ कर किया जायेगा।
