राखी पुरोहित. जोधपुर
हैल्पिंग पीपल ट्रस्ट उम्मीद की एक किरण की तरफ से हरिजन बस्ती रातानाड़ा में रोड पर रह रहे जरूरतमंद परिवार को राशन और कपड़े देकर मदद की गई। बाकी परिवारों को भी राशन कपड़े दिया गया। बच्चे सेफ रहे और ये लोग भी रोड पर ना सोये। इस सेवा कार्य में जो भी अपना सहयोग करना चाहते हैं वे 9521657835 पर ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। 5 और परिवारों को राशन की भी जरूरत है। हम सबका छोटा सा सहयोग किसी के काम आये इसी उद्देश्य से ट्रस्ट द्वारा कार्य किये जा रहे है।
