Explore

Search

Monday, March 24, 2025, 9:33 pm

Monday, March 24, 2025, 9:33 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

फलोदी : दयासागर गांव के किसानों का फूटा गुस्सा, जीएसएस का किया घेराव

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. फलोदी

खारा में लंबे से किसान सरकार से आस लगाए बैठे थे, परंतु अब फसल खराबे की स्थिति में आ गई, परंतु बिजली व्ववस्था को लेकर न बिजली विभाग संवेदनशील है और न जनप्रतिनिधि सुन रहे हैं। ऐसे दयासागर ग्राम पंचायत के किसानों ने बिजली किल्लत को लेकर आंदोलन करने का निर्णय किया है और आज ग्रिड सब स्टेशन खारा का घेराव करके नारेबाजी की और धरना दिया।

किसान आज निर्णय लेकर आगामी पड़ाव जिला कलेक्टर कार्यालय फलोदी के सामने किया जाएगा। कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे, इसको लेकर पूरे गांव में चावल बांटकर सबको बुलाया जाएगा। एक मौसम और ऊपर से बिजली विभाग की मनमानी से किसानों की कमर तोड़ दी है जीएसएस पर कोई संतोषप्रद जवाब देने वाला नहीं है, अधिकांश लाइनमैन नशेड़ी है जिन्हें फोन करते हुए भी किसान डरते हैं कि फोन पर गलत बोलेगा तो बहन बेटी सुनकर क्या सोचेंगे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment