पंकज जांगिड़. जोधपुर
श्रावण मास के उपलक्ष्य में राधाकृष्णा ग्रूप की ओर से 27 अगस्त को सावन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
ग्रूप की मिनाक्षी देवड़ा, पंकज देवड़ा, ममता परिहार और साक्षी देवड़ा के संयोजन में दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक आयोजित महोत्सव में गायिका मंजू डागा रंगारंग प्रस्तुति देंगी। आयोजन की व्यवस्था अनिता परिहार, दीपा कच्छवाह, संजीता परिहार, सुनिता देवड़ा, रीना सांखला और श्रुती पंवार को सौंपी गई हैं।
