राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
9 साल से फरार स्थाई वारन्टी की गिरफ्तारी की गई है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जिला में फरार आरोपी, वारन्टी व प्रकरणो में वाछिंत अरोपीयो की धरपकड अभियान के दौरान पुलिस थाना खेड़ापा की पुलिस टीम द्वारा सरहद तिंवरी पुलिस थाना मथानिया से स्थाई वारन्टी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की।
दिनांक 24.08.2023 को जिला पुलिस अधीक्षक ने डकैती, लुट, चोरी, वाछिंत अपराधियो की धरपकड, गिरफतारी व स्थाई वारन्टी की गिरफतारी के लिए चलाया जा रहा अभियान के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण श्री नवाब खां व श्री प्रेमकुमार वृताधिकारी वृत भोपालगढ के सुपरविजन में श्री ओमप्रकाष उनिपु थानाधिकारी पुलिस थाना खेडापा द्वारा टीम गठित कर 09 साल से फरार स्थाई वारन्टी की आसूचना संकलन कर मुखबीर सूचना पर स्थाई वारन्टी को नटीयो बस्ती तिवरी मथानिया से तिवरी पुलिस चौकी की इमदाद लेकर वारन्टी पुसाराम को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की।
अभियुक्त
पुसाराम पुत्र श्रेणाराम नट निवासी रडौदा पुलिस थाना आसोप जिला जोधपुर ग्रामीण
पुलिस टीम
इस कार्यवाही में मुख्य भूमिका निभाने वाले ओमप्रकाश उनि थानाधिकारी, पुलिस थाना खेड़ापा, नरेन्द्र हैडकानि, रामकिशोर कानि, राकेश कानि (विषेश भुमिका), श्रवण कानि, लिखमाराम कानि पुलिस थाना खेड़ापा, शैतानाराम कानि व मांगीलाल कानि (चौकी तिवंरी पुलिस थाना मथानिया) का विषेश सहयोग रहा। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।
