राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
युवक की हत्या के 06 घंटे में वारदात का पर्दाफाश वांछित 02 अभियुक्त व 01 महिला को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्राम शिवनगर एकलखोरी पुलिस थाना ओसियां में दिनांक 24.08.2023 को रात्री में शैतानाराम की हत्या अपने पुत्र, पत्नी, व एक अन्य द्वारा मिलकर हत्या करने के मामले में दो अभियुक्त व एक महिला को पुलिस टीम द्वारा घटना के 06 घंटे में हत्या के आरोपीयान को पुलिस थाना ओसियां की टीम द्वारा दस्तयाब करने मे सफलता प्राप्त की।
दिनांक 24.08.2023 को प्रार्थी श्री सहीराम पुत्र श्री मंगनाराम जी जाखड विश्नोई निवासी एकलखोरी ने एक लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया की मेरा छोटा भाई श्री शैतानाराम अपने परिवार के साथ अपने खेत मै बनी ढाणी मे रहता था, उसकी पत्नि श्रीमति इमरती देवी के आपसी अनबन के कारण अपने पिवर में रहती थी और इसके बच्चे अपनी माता के साथ रहते थे श्रीमति इमरती देवी मेरा भाई श्री शैतानाराम के साथ नही रहना चाहती थी, वो अपने पिता के जमीन पर रहना चाहती थी, इसकी कारण श्री शैतानाराम और श्रीमति ईमरती देवी का झगडा बना रहता था, इसी रजींस के कारण दिनांक 24 अगस्त 2023 के सुबह 05.00 बजे मनीष पुत्र शैतानाराम, कैलाश पुत्र पूनाराम खिचड विश्नोई वह ईमरती देवी वह अन्य दो तीन लोगो ने मिलकर लाठी वह लोहे के लगीया से मार कर हत्या कर दी वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
दिनांक 24.08.2023 को जरिये टेलीफोन पुलिस थाना ओसियां मे सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम शिवनगर एकलखोरी की सरहद एक व्यक्ति जिसकी हत्या कर दी गई वगैरा सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त वारदात को गंभीरता से लेते हुये मुलजिमानो के गिरफतारी के आवश्यक निर्देश दिये जिस पर श्री नबाव खां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण के सुपरविजन में मदनलाल रॉयल वृताधिकारी वृत ओसियां के नेतृत्व में राजूराम काला उनिपु. थानाधिकारी पुलिस थाना ओसियां, की टीम गठित की जाकर घटना स्थल से तकनिकी डाटा बैस व आसूचना संकलन कर तीनो मुल्जिमानो मनीष पुत्र शैतानाराम विश्नोई उम्र 20 वर्ष निवासी शिवनगर, समराथलनगर, एकलखोरी पुलिस थाना ओसिया कैलाश पुत्र पूनाराम विश्नोई उम्र 22 वर्ष निवासी समराथलनगर, एकलखोरी पुलिस थाना ओसिया इमरती पत्नि शैतानाराम विश्नोई उम्र 39 वर्ष निवासी शिवनगर, हाल-खीचडो की ढाणी, एकलखोरी पुलिस थाना ओसिया को दस्तयाब कर गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की हैं।
नाम पता गिरफ्तार मुलजिमान
1. मनीष पुत्र शैतानाराम विश्नोई उम्र 20 वर्ष निवासी शिवनगर, समराथलनगर, एकलखोरी पुलिस थाना ओसिया
2. कैलाश पुत्र पूनाराम विश्नोई उम्र 22 वर्ष निवासी समराथलनगर, एकलखोरी पुलिस थाना ओसिया
3. इमरती पत्नि शैतानाराम विश्नोई उम्र 39 वर्ष निवासी शिवनगर, हाल-खीचडो की ढाणी, एकलखोरी पुलिस थाना ओसिया
पुलिस टीम
वृताधिकारी कार्यालय ओसियां – मदनलाल रॉयल वृताधिकारी ओसियां, कानि. श्रवणराम खदाव, मकानि. भंवरी, सुशीला, राजेन्द्रसिंह कानि. चालक की महत्वपुर्ण भुमिका रही।
पुलिस थाना ओसियां – राजूराम काला उनिपु. थानाधिकारी पुलिस थाना ओसियां, रामसूख सउनि, ओमसिंह सउनि, हैडकानि. नाथूराम डूडी, श्रीमति सुखी व कानि. अनिल कुमार, शम्भुराम, हितेश, गणपतराम, विक्रमसिंह, पुखराज, घेवरराम, मनोहर, धनाराम, हंसराम श्रवणराम खदाव हेमाबाई मकानि., की महत्वपुर्ण भुमिका रही।
तकनीकी सहयोग – हैडकानि. हरिराम कानि. मनोहर, धनाराम पुलिस थाना ओसियां व कानिस्टेबल सुरेश डूडी डीसीआरबी जोधपुर ग्रामीण की महत्वपुर्ण भुमिका रही।
