पंकज जांगिड़. जोधपुर
राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के द्वारा जिला स्तरीय सेवारत शिक्षकों के व्यवसायिक उन्नयन के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कल आयोजित किया जायेगा।
जिलाध्यक्ष महेन्द्रसिंह देवड़ा ने बताया कि रविवार को महिला पुलिस थाना रातानाडा के सामने स्थित अभियान आई.ए.एस. एकेडमी में प्रातः 11 बजे सरस्वती पूजन के साथ प्रशिक्षण शुरू होगा।
संदर्भ व्यक्ति जसराज सुथार ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश सिंह शेखावत, पर्यवेक्षक लक्ष्मीनारायण स्वामी, बनवारीलाल सैनी तथा प्रदेश पदाधिकारी प्रदीप कुमार सोलंकी व गोपाल दवे की उपस्थिति में आयोजित शिविर में जोधपुर जिले से शिक्षक भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। वार्ताकारों में एकेडमी के निदेशक ललित जैन, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य कृष्णलाल जांगिड व गोपाल बोहरा होंगे।
