Explore

Search

Sunday, April 13, 2025, 1:23 am

Sunday, April 13, 2025, 1:23 am

LATEST NEWS
Lifestyle

मोहम्मद तौसीफ का किया अभिनंदन

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर

मुहमद तौसिफ के वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन पद पर पदोन्नत होने पर सिद्धार्थ सोशल सर्विस के चिकित्सा  प्रकोष्ठ देव दहिया व ब्लड बैंक टीम द्वारा सिद्धार्थ सोशल सर्विस दुपट्टा माला पहना और मुंह मीठा कर मथुरादास माथुर ब्लड बैंक में पदभार ग्रहण करने पर स्वागत किया गया। तौसिफ  11 साल से ब्लड बैंक में कार्यरत हैं। इनकी 1 महीने के अंदर पांच बार रक्तदान शिविर में ड्यूटी रहित साल में करीबन 60  रक्तदान शिविर होते हैं। इन्होंने 11 साल में करीबन 7920 रक्तदान शिविर में ड्यूटी कर के अनोखी मिसाल पेश की है। इस मौके पर डॉ. स्वर्णलता, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी रक्तकोष डॉ. खेमराज, डॉ. स्वप्निल गुप्ता, महेश धाबाई, सुशील हर्ष, विनय गुप्ता, शैलेंद्र बारूपाल, गणेश आचार्य, दिनेश मीना, हनवंत चौहान, ओगडराम चौधरी, दीपक कड़ेला, अश्विन सरगरा आदि उपस्थित थे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment