शिव वर्मा. जोधपुर
अपरिहार्य कारणों से 22 जून को जोधपुर शहर में बन्द होने वाली जलापूर्ति स्थगित की जाती है। अब जलापूर्ति 26 जून को बन्द रहेगी।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी अभियंता नगर वृत जोधपुर के अधीक्षण अभियंता श्री जगदीश चन्द्र व्यास ने बताया कि जोधपुर शहर के कायलाना, चैपासनी व सुरपुरा फिल्टर हाउस से संबन्धित सभी क्षेत्रों में 26 जून को होने वाली जलापूर्ति 27 जून को तथा 27 जून को होने वाली जलापूर्ति 28 जून को की जावेगी। उन्होंने बताया कि झालामण्ड एव तख्त सागर फिल्टर हाउस से जुडे क्षेत्र सरस्वती नगर,एवं कुडी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टरों एवं पाल बाईपास, शिल्पग्राम के आस पास क्षेत्रो में 26 जून को सुबह 10ः00 बजे तक की जाने वाली जलापूर्ति सामान्य रुप से होगी तथा इन क्षेत्रों में 27 जून को की जाने वाली जलापूर्ति 28 जून को एवं 28 जून को की जाने वाली जलापूर्ति 29 जून को होगी।
