सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
बोरुंदा पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो वाहन जप्त कर व दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर विस्तृत जांच शुरू की।
जानकारी अनुसार राजस्थान सरकार द्वारा अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत इन दिनों बोरुंदा पुलिस अलर्ट मोड पर है। वहीं बोरुंदा कस्बे की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से खनन होने की इतला पर थानाधिकारी देवकिशन, मुख्य आरक्षी सूखी चौहान, रामेश्वर नेहरा, बद्रीनारायण मीणा व महेंद्र मय गठित टीम द्वारा बोरुंदा की सरहद में सरकारी जमीन पर लाइमस्टोन का अवैध खनन करते हुए मिले। जहा पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बिना किसी वैधानिक स्वीकृति के अवैध खनन कार्य चूना पत्थर जेसीबी मशीन से कर रहे थे। तथा चूना पत्थर चट्टानों को तोड़कर ट्रैक्टर की टोली में भरते हुए पाए गए। तथा मौके पर ही अवैध खनन का खड़ा पाया गया। जिसमें अवैध खनन कर्ताओ द्वारा अवैध खनन कर खनिज चूना पत्थर निकला जाकर सरकारी खनिज सम्पदा की चोरी की गईं। तथा सरकारी संपत्ति व पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया गया। वहीं पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मौके से एक जेसीबी व एक ट्रैक्टर मय पत्थरों से भरी ट्रॉली को जप्त किया। तथा पुलिस ने वही मौके से सवाई राम पुत्र प्रताप राम बावरी उम्र 36 वर्ष निवासी माता मंगरी पूंदलू पुलिस थाना गोटन व सिकंदर पुत्र इकबाल जाति मुसलमान निवासी बोरुंदा को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।
