सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
दर्जनभर ग्रामीणों ने निर्जला एकादशी पर सोमवार को पुंदलू चौराहे के पास राहगीरों को शरबत पिलाते हुए सेवा कार्य किए।
निर्जला एकादशी को पुंदलू गोटन चौराया पर पुण्य कार्य करते हुए राहगीरों व आमजन को गर्मी से राहत देने को लेकर शीतल शरबत पिलाया गया। इस दौरान सुखाराम सियाग, हेतीरराम देवासी, प्रहलाद राम फड़ौदा, बनवारी दास वैष्णव, रामचरण देवासी, कपिल सोनी, महावीर, विनायक दाधीच, गुरु दयाल, गणेश दाधीच, कमल सोनी, पंकज जैन व मोहन जाखड़ सहित दर्जन भर युवाओं ने शरबत बनाकर पिलाने में सहयोग किया।
