सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
थाना क्षेत्र के सोवनिया गांव में एक व्यक्ति पर मारपीट कर प्राण घातक हमला करते हुए कार चढ़ाने के प्रयास के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया।
थाना अधिकारी देव किशन ने बताया कि करीब तीन माह पूर्व दर्ज मामले में जांच अधिकारी महेश कुमार मीणा ने प्रार्थी विक्रम सिंह पुत्र बजरंग सिंह निवासी सोवनिया की रिपोर्ट पर अनुसंधान करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसमें अर्जुन सिंह पुत्र चैन सिंह निवासी सोवनिया, अर्जुन सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी संबाड़िया, पदमसिंह पुत्र शिव सिंह निवासी सोवनिया व गोपालसिंह पुत्र अमरसिंह निवासी संबाड़िया थाना बिलाड़ा को गिरफ्तार कर सम्बंधित न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें उप कारागृह पिचियाक जेल भेज दिया।
