राखी पुराेहित. जोधपुर
जैनाचार्य हंसरत्नसूरी का पाल रोड श्याम नगर में मंगल प्रवेश 8 दिसम्बर को होगा। साथ ही गरबा ग्राउंड में प्रवचन प्रातः 9 बजे से होगा। प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया दिव्य तपस्वी आचार्य हंसरत्नसुरीश्वर एवं प्रवचन प्रभावक आचार्य तत्वदर्शनसुरीश्वर का पाल रोड श्याम नगर में अपनी शिष्य मंडली सहित पाल रोड़ इस्पाइजी किचन के पीछे साईं धाम रोड़- रूप नगर – जानकीनगर होते हुए श्याम नगर गरबा ग्राउंड में 8 दिसम्बर को भव्य आगमन होगा। इस अवसर पर प्रातः 9 बजे से धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आचार्य भगवन्त के मुख से जिनवाणी श्रवण एवं मंगल आशीर्वाद का सभी को लाभ मिलेगा । सकल जैन संघ की ओर से महेंद्र गांधी, प्रदीप भंडारी, प्यारेलाल हिरण, विनायकिया आदि समस्त क्षैत्र वासियों ने सभी से यथा समय पर दर्शन, वंदन एवं जिनवाणी श्रवण लाभ लेने का अनुरोध किया।