Explore

Search

Monday, January 20, 2025, 12:58 am

Monday, January 20, 2025, 12:58 am

LATEST NEWS
Lifestyle

राइजिंग भास्कर ने डॉ. अर्पित कूलवाल और डॉ. जीडी कूलवाल से संबंधित खबरें हटाई, गलतफहमी की वजह से प्रकाशित होने पर खेद जताया

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर 

हम जीवन में जब भी काम करने को आते हैं तो कई सारे कामों के बीच कुछ काम ऐसे हो जाते हैं जो हम नहीं चाहते या वह सही नहीं होते। लेकिन जानकारी में होने के बाद उसको सुधारने की कोशिश की जा सकती है। ऐसे ही मेरी वेबसाइट Rising Bhaskar पर कुछ समय पूर्व कई समाचारों के बीच प्रसिद्ध मनोचिकित्सक डाॅ.जीडी कूलवाल व डा.अर्पित कूलवाल के संबंध में कुछ समाचार प्रकाशित हुए। जब मेरी जानकारी में यह बात आई कि यह समाचार सही और तथ्य पूर्ण नहीं है और गलतफहमी के तहत मेरी वेबसाइट पर प्रकाशित हो गए हैं तो मैनें डॉक्टर कूलवाल से व्यक्तिगत रूप से मिलकर खेद प्रकट किया और आज वेबसाइट से वह तमाम समाचार हटा रहा हूं। साथ ही भविष्य में मैं ध्यान रखूंगा कि ऐसा कोई समाचार प्रकाशित न हो। मैं अपने सभी पाठकों से भी क्षमा चाहता हूं। चूँकि समाचार देना एक जिम्मेदारी पूर्ण कार्य है और समाज की व्यवस्था में चौथा स्तंभ कहा जाता है। इस लिहाज से हमें बहुत सावधानीपूर्वक समाचारों का चयन करना होता है फिर भी कभी कभार गलती होने की संभावना रहती है। ऐसी ही गलती के लिए मैं सभी पाठकों से क्षमाचाहता हूं।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment