सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
ग्राम पंचायत खवासपुरा के सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र सतनामी ने पहली बार चेन्नई में खवासपुरा के ही प्रवासी व्यापारी बंधु जो अमरचंद जे, जय विजयराज कोठारी की पोत्री सीमरन की शादी में शरीक होने पहुंचे जहां माल्यार्पण शॉल व अन्य उपहार देकर जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया साथ में रहे ओमप्रकाश जाखड़ खवासपुरा व अन्य क्षेत्र के प्रवासी उद्योगपति, व्यापार बंधु जे अमरचंद, जे विजयराज, एच अमरचंद, दीपचंद , विजयराज कोठरी, वरिष्ठ चम्पालाल बेताला, विजयराज नाहर, बछराज बोकाड़िया, नरेश, मनीष, अनिल सुनील, जितेंद्र व विक्की कोठारी तथा मनोहर छींपा समस्त कोठारी परिवार व अन्य सभी मौजूद रहे सरपंच प्रतिनिधि महेन्द्र सतनामी ने शादी के पांच दिवसीय कार्यक्रम की तारीफ करते हुए बताया कि शादी रस्में वाले हर कार्यकम को एतिहासिक बताते हुए हर रस्में का हर बार अलग अलग जगह पर बहुत अनोखे की तरह प्रदर्शनी कार्यक्रम स्थल पर हो रहे है सैकड़ों तरह के व्यंजनों में हजारों लोग शिरकत कर रहे है इस शानदार शादी के लिए खवासपुरा में जन्में उद्योगपति अमरचंद कोठारी की सहराना की।