राइजिंग भास्कर के साथ कॅरिअर की शुरुआत करें, अपने सपनों को दें उड़ान
जैसलमेर, बाड़मेर, फलोदी, जोधपुर और जोधपुर ग्रामीण में ऊर्जावान रिपोर्टर, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव की राइजिंग भास्कर को जरूरत है। रिपोर्टर को मानदेय देना संभव नहीं है, मगर उनकी खबरों और स्टोरी को पूरा प्लेटफॉर्म मिलेगा और विज्ञापन पर 50 प्रतिशत कमीशन दिया जाएगा। इच्छुक युवा जिनके पास स्मार्ट फोन है और खबरें लिखने का कौशल है वे अपने बायोडाटा, आधार कार्ड की कॉपी, फोटो और आवश्यक जानकारी निम्न ईमेल आईडी diliprakhai@gmail.com पर 9340931517 पर वाट्सएप कर सकते हैं।
राखी पुरोहित, चेयरमैन, राइजिंग भास्कर ग्रुप।
