Explore

Search

Monday, March 24, 2025, 9:39 pm

Monday, March 24, 2025, 9:39 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

विश्वकर्मा के वंशज बोले- हम कर्म के पुजारी, जीवन भर कर्म को समर्पित रहेंगे

Share This Post

तीन दिवसीय विश्वकर्मा जयंती महोत्सव साउल्लास संपन्न

पंकज जांगिड़ की लाइव रिपोर्ट. जोधपुर

विश्वकर्मा जयंती पर जोधपुर में विश्वकर्मा के वंशजों ने हुंकार भरी और कहा कि हम जीवन भर कर्म को समर्पित रहेंगे। कर्म ही हमारे लिए पूजा है। कर्म ही हमारे जीवन जीवन का सार है।…तीन दिवसीय श्री विश्वकर्मा जयंती महोत्सव सोमवार को ध्वजारोहण, हवन, सम्मान समारोह के साथ आरंभ हुआ। इस मौके पर भव्य शोभायात्रा निकली, जिसकी प्रत्येक झांकी कोई न कोई संदेश दे रही थी। मेहंदी, रंगोली, श्री विश्वकर्मा ओपन रेपिड शतरंज प्रतियोगिता आयोजन में भी समाज के लोगों ने भारी उत्साह दिखाया था।

भगवान श्री विश्वकर्मा का जयंती महोत्सव सोमवार को श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत, श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी बाईजी का तालाब, कागड़ी व भवाद गंगाराम प्याऊ स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी, जांगिड़ समाज अधिवक्ता संघ, समाज के विभिन्न संगठनों व संस्थाओं, शिल्पकारों और समाजबंधुओं द्वारा श्रद्धापूर्वक व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी, बाईजी का तालाब के सचिव एडवोकेट हरीश जांगिड़ ने बताया कि श्री पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव बुढल और मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित महोत्सव के तीन दिवसीय आयोजन के तहत समाज की मातृशक्ति द्वारा मेहंदी व रंगोली और श्री विश्वकर्मा ओपन रेपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें समाज के युवा, मातृशक्ति और समाजबंधुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

भजन संध्या में गूंजे देवी-देवताओं के भजन

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि रविवार को बाईजी का तालाब, कागड़ी व भवाद गंगाराम प्याऊ स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में रात्रि में भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें गायक पंकज जांगिड़ एंड पार्टी सहित नामचीन कलाकार चंद्रसिंहमामा, महेंद्र सिंह पंवार, दिलीप गवैया और समाज के बीजाराम कुलरिया, रामलाल नागल, भंवरलाल इनाणियां, जितेंद्र कुलरिया, देवीलाल छड़ियां, मिश्रीलाल कुलरिया ने भगवान विश्वकर्मा और देवी-देवताओं के भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी जिन पर उपस्थित श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान लक्ष्मी पालड़िया ने अपने हाथों से पेंटिंग की हुई भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर मंदिर में भेंट की। 10 फरवरी को सुबह 8.15 बजे पं. वीरेंद्र आर्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन व आरती के बाद सुबह 9.15 बजे ध्वजारोहण किया गया।

प्रतिभाओं और बुजुर्गों को किया सम्मानित

श्री पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव बुढल ने बताया कि 10 फरवरी को मसुरिया स्थित श्री विश्वकर्मा छात्रावास में सुबह 11.15 बजे बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित आरजेएस आशुतोष जांगिड़, अति. महाधिवक्ता राज. हाईकोर्ट श्यामसुंदर लदरेचा, आरएएस गोमती सुथार, गणपतलाल सुथार, एसई डिस्काॅम ओमप्रकाश सुथार, डिप्टी रजिस्ट्रार राज. हाईकोर्ट राजेश शर्मा, बीडीओ चंचलराज जांगिड़ और विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मोहनलाल जायलवाल, गणेशराम रालड़िया, गौतम शर्मा, विजय शर्मा, संदीप शर्मा, शिक्षाविद् संस्कार भारती प्रांतीय महामंत्री पूनमचंद सुथार, पूर्व प्रतिपक्ष नेता गणेश बिजाणी, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान महिला प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. रेणु जांगिड़, श्री पंचायत अध्यक्ष वासुदेव बुढल, बाईजी का तालाब मंदिर कमेटी अध्यक्ष सुरेश शर्मा व संरक्षक रामेश्वरलाल हर्षवाल द्वारा दीप प्रज्जवलन के पश्चात समाज उत्थान के बारे में विचार गोष्ठी हुई। सम्मान समारोह में 75 बसंत पार कर चुके वरिष्ठजनों, समाज के होनहार विद्यार्थी जिसने 10वीं, 12वीं कक्षा एवं स्नातक व स्नातकोत्तर डिग्री में 80 प्रतिशत व इससे से अधिक अंक लाने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों व चयनित प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान किया गया। दोपहर 2.15 बजे अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा व 151 कलशधारी महिलाओं की कलश यात्रा रवाना की गई। शोभायात्रा में समाज की विभिन्न संस्थाओं की लगभग 25 से ज्यादा झांकियों के साथ पुरुष सफेद पोशाक व केसरिया साफा में, महिलाएं लाल चुनड़ी पौशाक में तथा युवाओं ने वाहन रैली व धर्मपताका के साथ शोभायात्रा की शान बढ़ाई साथ ही पुरा शहर भगवान विश्वकर्मा के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शाम 5.15 बजे बाईजी का तालाब स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर पहुंची। मंदिर कमेटी द्वारा शोभायात्रा का स्वागत कर प्रसाद वितरण किया गया।

इन लोगों ने निभाई भागीदारी

इस मौके श्री जांगिड़ पंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्योतिस्वरुप धनेरवा, उपाध्यक्ष सोनाराम बुढल, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भाकरेचा, सहसचिव सुरेश कुलरिया, पूर्व अध्यक्ष रमेश प्रकाश शर्मा सहित समाज के प्रवक्ता एडवोकेट भारत भूषण शर्मा,
वरिष्ठ अधिवक्ता कन्हैयालाल जांगिड़, डॉ. कमल जांगिड़, एडवोकेट विजय शर्मा, मंदिर कमेटी के मंदिर कमेटी के सीए गोपीकिशन जांगिड़, प्रेमप्रकाश जायलवाल, हुकमाराम झिलोया, रामदयाल जादम, कालुराम बरड़वा, मिश्रीलाल कुलरिया, चेतनप्रकाश बरड़वा, दिनेश पालड़िया, दीपक मांकड़, पूर्व पदाधिकारी भींयाराम सलूण, रामदयाल धामू, गणपतलाल जायलवाल सहित महिला मंडल की विनती भाकरेचा, सुनिता शर्मा, स्नेहलता जादम, अनिता करल, पूजा मांकड़, स्नेहलता जांगिड़, नर्बदा जांगिड़, आशा जांगिड़, भावना जांगिड़, सुखी देवी सहित अनेक मातृशक्ति और समाजबंधु उपस्थित रहे।

अधिवक्ताओं ने मनाया विश्वकर्मा जयंती महोत्सव

शिव वर्मा. जोधपुर 

राजस्थान हाईकोर्ट ओल्ड परिसर हेरिटेज बिल्डिंग स्थित विश्वकर्मा चेंबर में चेंबर के संयोजक एवं महासचिव भारत भूषण शर्मा की मेजबानी, एडवोकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रणजीत जोशी की अध्यक्षता एवं संघ के अध्यक्ष रामसुख शर्मा के सानिध्य में भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। रामसुख शर्मा ने भगवान श्री विश्वकर्मा के द्वारा सृष्टि के निर्माण के संबंध में विस्तृत रूप से अधिवक्ताओं को जानकारी प्रस्तुत की गई। जयंती महोत्सव कार्यक्रम में काफी संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लिया। जिनमें रामदेव जांगिड़, रामचंद्र शर्मा, तेजाराम प्रजापत, भारत सिंह गहलोत, सूरज खालसा, राकेश शर्मा, भूराराम जांगिड़, दिनेश शर्मा, नरेश शर्मा, दुर्गेश शर्मा, गुमानाराम जांगिड़, सुबोध जांगिड़, कैलाश जांगिड़, हरीश जांगिड़ और अब्बास मोहम्मद महफूज, उमेद अली मेहर, मोहम्मद अल्ताफ, भवानी शंकर जांगिड़, ओमप्रकाश सोनी, जवान सिंह, पूर्व महासचिव गिरधर सिंह भाटी, पूर्व अध्यक्ष रतनाराम डोलिया सहित सैकड़ो अधिवक्ताओं ने जयंती महोत्सव को हर्षोल्लाह से मनाने में अपनी भूमिका निभाई। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि रणजीत जोशी को भारत भूषण शर्मा द्वारा साफा एवं अध्यक्ष रामसुख शर्मा द्वारा दुपट्टा पहनाने के पश्चात विधिवत रूप से भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment