पारस शर्मा. जोधपुर
इडिंयन शेख अबासी अल्पसंख्यक महासमा राजस्थान महिला विंग का समान समारोह 2025 चौपासनी रोड स्थित कमला नेहरू नगर एकेडमी में किया गया। जिसने 30 बालक व बालिकाओं के निशुल्क कंप्यूटर कोर्स के समापन समारोह सभी को मोमेंटो एवं दुपट्टा पहनाकर को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम विशेष अतिथि एडवोकेट सुनील ओझा,फिरोज खान पहलवान, अब्दुल गफार अबासी एडवोकेट अब्दुल हमीद अब्दुल समद शमीन अबासी,जाहिदा, शबाना अबासी का स्वागत किया गया।एकेडमी के डायरेक्टर सुल्तान मोहम्मद ने सभी आये हुए अतिथियों का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का मंच सचालन शाहिद तनवीर ने किया। इस मौके पर शबाना अब्बासी, प्रदेशाध्यक्ष महिला विंग शमीम अब्बासी, प्रदेश प्रवक्ता जायदा अब्बासी, प्रदेश सचिव एडवोकेट गुलाम नबी अब्बासी, श्रवण खत्री, गफ्फार मोहम्मद सुल्तान मोहम्मद, फिरोज पहलवान,एडवोकेट सुनील ओझा शाहिद तनवीर आदि उपस्थित रहे।
