Explore

Search

Saturday, April 5, 2025, 1:36 am

Saturday, April 5, 2025, 1:36 am

LATEST NEWS
Lifestyle

जोधपुर नागरिक सहकारी बैंक की सूरसागर शाखा के नए कार्यालय का लोकार्पण आज

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर 

नागरिक सहकारी बैंक की सूरसागर शाखा के रिडिया फांटा चौराहा के पास, सूरज बेरा सुरसागर स्थित नए कार्यालय का लोकार्पण बुधवार को प्रातः 11: 15 बजे राज्यसभा सांसद व अध्यक्ष नागरिक सहकारी बैंक राजेंद्र गहलोत द्वारा किया जाएगा। नागरिक सहकारी बैंक के महाप्रबंधक शक्ति सिंह भाटी ने बताया कि प्रातः 8:30 हवन होगा व प्रातः 11:15 बजे राज्यसभा सांसद व अध्यक्ष जोधपुर नागरिक सहकारी बैंक राजेंद्र गहलोत द्वारा विधिवत फीता काटकर नए परिसर का लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि सांसद व जोधपुर नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र गहलोत, प्रबंधकीय मंडल अध्यक्ष निर्मल कच्छवाह, महापौर व संचालक कुंती परिहार व बैंक के उपाध्यक्ष गणपत सिंह चौहान होंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रबंध संचालक देवेंद्र अमरावत द्वारा अतिथियों का स्वागत किया जाएगा। व बैंक के अधिकारी व कर्मचारी एवं बैंक के सदस्य उपस्थित रहेंगे।

इनका होगा सम्मान

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर बैंक की सूरसागर शाखा के प्रथम पांच जमा कर्ता ताराचंद कछवाह, किशोर सिंह गहलोत, राधा कृष्ण परिहार ,धीरेंद्र गहलोत, दिलीप गहलोत व प्रथम पांच लोन लेने वाले राजेंद्र कुमार गहलोत , जगदीश सांखला ,वीरेंद्र माल, महेंद्र मेघवाल व रमेश कछवाह का भी साफा माला में शॉल से सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर नवीन मोहनोत , डॉ शिवदत्त व्यास ,प्रभाकर टाक , श्रीमती प्रियंका भूतड़ा ,कमल किशोर, नीतू , सुरेश डोसी, डॉ सत्यनारायण मीणा , तुलसीदासराज घनश्याम डागा, गिरीश लोढ़ा, देवराज बोहरा, व शाखा प्रबंधक ललित कुमार छंगानी उपस्थित रहेंगे समारोह में पुराने शाखा भवन के मालिक प्रेम सिंह परिहार व नए परिसर मलिक हिमांशु भाटी का साफा माला से स्वागत किया जाएगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment