पारस शर्मा. जोधपुर
कुडी भगतासनी नगरपालिका सेक्टर 5.मे सप्त दिवसीय श्री शिवपुराण कथावचक श्री सन्त श्री रामचैतन्य जी महाराज, आर्चाय राम मोहन जी मिश्रा आदि के मध्य अत्यन्त हर्षोलाश के साथ त्यागी का किया गया स्वागत राज्य सरकार द्वारा गैर सरकारी खाद्य सुरक्षा सदस्य बनने पर नवनिर्वाचित कुड़ी भगतासनी नगरपालिका वासियों ने निपेन्द्र त्यागी का धूम धाम से माल्यार्पण कर स्वागत किया जिसमें समिति के वरिष्ट सदस्य डॉ.आर. पी.जोशी ने प्रस्ताव रखा कमेटी के अशोक जागिड़ ने मालार्पण बहन संगीता राजपुरोहित ने तिलक लगाकर स्वागत किया एवं महेश पनिया, राजेंद्र पुरोहित, चंपा देवी त्रिवेदी,पूनम सिंह सहित समग्र कमेटि ने स्वागत किया समारोह में आई जनता ने खुशी प्रकट कर उज्वल भविष्य की शुभ कामनाओं के साथ आशीर्वाद दिया त्यागी ने जनता का आभार जताते हुए जो सरकार ने जिम्मेदारी दी उसपर खारा उतरने का भरोसा दिया।
सुचना:- कल दिनांक 3 मार्च को मंदिर प्रांगण में महाशिवपुराण के महायज्ञ से समापन किया जाएगा जिसमें सभी शिव स्नेहीजन सम्मिलित होकर धर्म लाभ उठाएंगे।
