शिव वर्मा. जोधपुर
रामेश्वर महादेव मन्दिर पब्लिक ट्रस्ट में शनि धाम मन्दिर पांचवी चौपासनी रोड जोधपुर के द्वारा जिला एवं सत्र न्यायालय जोधपुर में नव नियुक्त लोक अभियोजक राजकीय अधिवक्ता दिनेश शर्मा, अपर लोक अभियोजक राजकीय अधिवक्ता राजाराम चौधरी, महेन्द्र छंगाणी, दुर्गा चौहान, वीणा चौहान, शीतल जैन एवं मयंक रांकावत का ट्रस्ट मण्डल की ओर से उपाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता एनडी निम्बावत, सचिव विजय शर्मा, कोषाध्यक्ष किशन नारायण प्रजापत, कन्हैयालाल एवं महावीर कांकरिया, एडवोकेट पुखराज जांगिड, एडवोकेट गौरव निम्बावत, पुजारी श्याम सुंदर ओझा, श्रवन वैष्णव ने साफा माला पहना कर एवं महिला दिवस पर महिला अधिवक्ताओं को शाल भी ओढ़ाकर सम्मान करके भव्य स्वागत किया ।
सभी ने शनि देव महादेव भगवान की विधिवत पूजा अर्चना कर आराधना पुष्प माला धूप अगरबत्ती अभिषेक कर दीपक जला कर कस्ट निवारण मन वांछित फल प्राप्ति हेतु व सही न्याय को करने का संकल्प लेकर भगवान के आशीर्वाद लिये ।
