Explore

Search

Tuesday, March 18, 2025, 2:41 am

Tuesday, March 18, 2025, 2:41 am

LATEST NEWS
Lifestyle

जोधपुर का आदर्श वार्ड बना 33 नंबर, मिल्कमैन कॉलोनी रोशनी से जगमगाई, शेखावत ने तारीफों के पुल बांधे

Share This Post

1 करोड़ 10 लाख की सड़क निर्माण का लोकार्पण भी किया

राखी पुरोहित. जोधपुर 

मिल्कमैन कॉलोनी रोशनी से जगमगा गई है और वार्ड 33 आदर्श वार्ड बन गया है। वार्ड 33 के पार्षद घनश्याम भाटी ने बताया कि मिल्कमैन कॉलोनी से बीएसएनल ऑफिस और वहां से न्यू किड्स अस्पताल तक 100 फैंसी पोल लगाए गए हैं और एक करोड़ दस लाख रुपए की सड़क निर्माण का लोकार्पण 15 मार्च को सांसद और केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, महापौर दक्षिण वनिता सेठ, उप महापौर किशन लड्‌ढा, जोधपुर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा, पूर्व महामंत्री महेंद्र मेघवाल, मसूरिया मंडल अध्यक्ष सुरेश मेघवाल, पूर्व महापौर संगीता सोलंकी, श्री घांची महासभा के अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी के सानिध्य में किया गया

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ये लोग उपस्थित थे

नारायण सोलंकी (दातार), समाजसेवी अशोक पंवार, वरुण धाणदिया, विजय राज बोराणा, पंकज भाटी (सूरसागर मंडल अध्यक्ष), कमल भाटी, किशन भाटी, मीठालाल बोराना, मदन लाल भाटी (भाटी सॉफ्टी), जुगल भाटी, आनंद भाटी, मनोहर परिहार, राजेंद्र परिहार, कैलाश पंवार, गौरी शंकर बोराणा, ओमप्रकाश पंवार, जवाहरलाल बोराणा, सुरेश मूथा, पुखराज सोलंकी, महेंद्र भाटी, गंगाराम सोलंकी, अशोक बोराना, रवि भाटी, ओमप्रकाश भाटी (12), कैलाश भाटी (केके), बाबूलाल भाटी, रमेश सोलंकी, राजकमल निकुंभ, राकेश बोराना, डूंगर राम जांगिड़, कैलाश परिहार, दिनेश नागौरी, राजेंद्र घाटीवाला, गौरव भाटी, सूरज भाटी, रविंद्र बोराणा, विनोद सोलंकी, राहुल सोलंकी, सुनील धाणदिया, प्रिंस धाणदिया, चंद्रशेखर अरोड़ा, मुन्नी देवी, लक्ष्मी धाणदिया, सुशीला भाटी, मंजू भाटी, पुष्पा भाटी, पूजा बोराणा, दीपिका परिहार व अन्य मातृ शक्ति उपस्थित थीं। इससे पहले भी पार्षद घनश्याम भाटी ने मिल्कमैन कॉलोनी की सभी गली की सड़कें और मुख्य रोड की सड़क अपने कार्यकाल में बनवा चुके हैं। वार्ड 33 विकास के लिए एक आदर्श वार्ड बना हुआ हैं। जहां पर लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं। पार्षद अपने कार्यकाल में लगभग 6 करोड़ के विकास कार्य वार्ड के लिए करवा चुके हैं।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment