राखी पुरोहित. जोधपुर
श्री महावीर जैन समाज संस्थान एवं श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल जोधपुर द्वारा भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याण महोत्सव महोत्सव के उपलक्ष में 21 अप्रैल 2025 सोमवार को साय 7:30 बजे स्थान निहारिका पार्क यूआईटी कॉलोनी प्रताप नगर जोधपुर में एक भव्य भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। शोभायात्रा के संयोजक अनिल सिंघवी व अध्यक्ष भंवर लाल गोगड़ और कार्यक्रम संयोजक भारत सांखला ने संयुक्त रूप से बताया कि एक शाम प्रभु महावीर के नाम भव्य भक्ति संध्या कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक किशन गोयल एवं पार्टी बालोतरा द्वारा भव्य भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही राजेंद्र संचेती ने बताया कि कार्यक्रम को सफल संचालित करने हेतु संघ के समस्त सदस्य प्रताप नगर कार्यक्रम में जुटे हुए हैं। उक्त कार्यक्रम निहारिका पार्क यूआईटी सर्किल प्रताप नगर जोधपुर में 7:30 बजे से 10:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
