शिव वर्मा. जोधपुर
भारत मे पिछले कुछ वर्षों से टर्की की ज्वेलरी की भारी डिमांड हैं और जोधपुर मे भी काफी ज्वेलर्स टर्कीस ज्वेलेरी बेचते हैं।
ऑपरेशन सिंदूर मे भारत के खिलाफ पाकिस्तान का सपोर्ट करने एवं भारतीय नागरिकों की जान लेने वाले ड्रोन भेजने वाले देश टर्की से आने वाले सभी प्रकार के आभूषण अब जोधपुर के ज्वेलर्स नही खरीदेंगे जब तक टर्की पाकिस्तान का सहयोग करेगा न हम वहाँ जायेंगे न व्यापार करेंगें। जोधपुर ज्वेलर्स एसोसिएसन के अध्यक्ष नवीन सोनी ने बताया कि जुलाई 25 मे होने वाली इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलेरी प्रदर्शनी आयोजको से भी अपील करते हैं की टर्की को स्टॉल न दी जाये।



