राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
पश्चिम रेलवे के उधना ज.-सूरत स्टेशनो के मध्य तीसरी लाइन के कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं रद्द रहेगी।
रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 22965, बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी दिनांक 25.08.2023 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 22966, भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस दिनांक 26.08.2023 को रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 12489, बीकानेर-दादर दिनांक 26.08.2023 को रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 12490, दादर-बीकानेर दिनांक 27.08.2023 को रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 22931, बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर दिनांक 25.08.2023 को रद्द रहेगी।
6. गाडी संख्या 22932, जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस दिनांक 26.08.2023 को रद्द रहेगी।
7. गाडी संख्या 09037, बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर दिनांक 25.08.2023 को रद्द रहेगी।
8. गाडी संख्या 09038, बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस दिनांक 26.08.2023 को रद्द रहेगी।