राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
देवीदान नगर सुंथला नीलकंठ महादेव मंदिर में चल रहे चातुर्मास में आज बैजनाथ सत्संग मंडली द्वारा शिव ब्यावला का संगीत मय वाचन किया गया इस अवसर पर देवीदान नगर सुंथला के निवासियों व भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी आयोजन समिति द्वारा सभी के लिए प्रसादी का आयोजन किया गया, भवानीसिंह सेवकी ने बताया कि सत्संग मंडली का रामेस्वर गहलोत, सम्पत सैन द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया
